अगर आप सड़क पर चल रहे हैं तो सावधानी से चलें, क्योंकि सामने से आ रही गाड़ी के ड्राइवर का कुछ पता नहीं होता कि वह किस हालत में गाड़ी चला रहा है। दिल्ली एनसीआर में खास सावधानी बरतने की जरुरत है। दिल्ली में रोड़ एक्सीडेंट की कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे रूह कांप जाएगी। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद से सामने आया है। जहां रोड पर बैठे एक व्यक्ति के ऊपर कार चढ़ा दी जाती है, और उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक कार सड़क पर बैठे व्यक्ति पर चढ़ जाती है और वह कार के नीचे फंस जाता है। कार कुछ दूर तक उसको घसीटती भी है। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आवाज लगाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। ड्राइवर कार रोककर बाहर आया तो वह नशे ही हालत में था। इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।
यह घटना कुछ दिन पुरानी है। लेकिन इसका वीडियो बुधवार सुबह वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ऐक्टिव हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर कार ड्राइव कर रहे सौरव शर्मा नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया है। जबकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
एसीपी ने बताया नहीं हो सकी मृतक की शिनाख्त
इस मामले पर एसीपी कवि नगर गाजियाबाद अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति जोकि सड़क पर बैठे हैं, उनको एक कार द्वारा टक्कर मारी गई है। दुर्घटना की वजह से उनकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच की गई तो थाना क्षेत्र कवि नगर से संबंधित है। जिसके संबंध में थाना कवि नगर पर पुलिस की ओर से गैर इरादतन हत्या की धाराओं में अभियोग पंजिकृत किया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें मृतक की अभी तक शिनाख्त नही की जा सकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक जो वाहर को चला रहे थे उनको और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पूछताछ के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
गाजियाबाद से संवाददाता नितिन कुमार की रिपोर्ट।