Site icon UP की बात

Basti News: जिले में बढ़ रहा आई फ्लू का मामला, सबसे ज्यादा बच्चे हो रहे इसके शिकार

बस्ती जिले में आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में लोग रोजाना बड़ी संख्या में आई फ्लू की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि एक ही प्राइमरी स्कूल के 25 से अधिक बच्चों में आई फ्लू की शिकायत पाई गई, इन सभी का इलाज चल रहा है। बरसात का मौसम आते ही लोगों में आई फ्लू की शिकायत बढ़ने लगती है। कुछ बच्चे और भी है जो अभी भी विद्यालय में बच्चे आ रहे है जिसने विद्यालय में संक्रमण का खतरा और बच्चो पर मंडरा रहा है।

जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सारिक सुहेल ने बताया कि फ्लू का वायरस तेजी से फैलता है। इससे लोगों की आंख में खुजली, आंख में जड़ों से आधा कीचड़ आना और आंखों का लाल हो जाना देखा जाता है। यह बीमारी छूने से फैलती है। अगर किसी बच्चे को बीमारी हो रही है तो उसे स्कूल ना भेजें। उसे घर पर ही रखें। आंखों को नियमित धोते रहे। जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की ओपीडी में एक दिन में लगभग 50 प्रतिशत मरीज आते हैं। इनमें से औसतन 150 मरीज आई फ्लू के होते है।

वही प्राथमिक विद्यालय बैरिहवां की प्रधानाधपिका आशा सिंह ने बताया कि विद्यालय में लगातार बच्चो में ये दिक्कत मिल रही है। विद्यालय में अभी तक 15 बच्चे फ्लू का शिकार हो चुके हैं, कुछ बच्चे अभी भी स्कूल में मौजूद है और कुछ का इलाज घर पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चे अपनी आंखों को मलते हैं, जिससे तुरंत उनकी आंखें सूज जाती हैं। यूपी के कई जिलों आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। इसके शिकार सबसे ज्यादा बच्चे हो रहे हैं।

अमेठी में भी फैल रहा संक्रमण

सोमवार को अमेठी जिले से भी मामला सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को आई फ्लू से बचाव के कारण भी बताए। जामो के सर्वोदय साइंस कालेज के 3 दर्जन से अधिक बच्चे आये फ्लू की चपेट में आ गए हैं। जब हमारी टीम ग्राउंड जीरो पर जानकर सीएचसी अधिक्षक शैलेश गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों में ये (आई फ्लू) नहीं देखा गया है, लेकिन इस वर्ष ये देखने को आ रहा है कि बहुत सारे मरीज आ रहे हैं। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि संभवत: ये वायरल कन्जेक्टवाइटिस की बिमारी है। जो बहुत तेजी से फैल रही है।

Exit mobile version