मीरजापुर जिले के भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील में बच्चों की थाली में पानी वाली दाल और सूखी रोटी और कीड़े लगे आटे की रोटी परोसे जाने के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले को संज्ञान में लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिरजापुर अनिल कुमार वर्मा ने प्रधानाध्यापिका प्रीति यादव को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही रसोइयां गिरिजा देवी की भी सेवा समाप्त कर दी है।
यूपी की बात ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद खुली कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मिड डे मील योजना में किस तरह से लापरवाही बरती जा रही है। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि भवानीपुर विकास खंड सिटी मीरजापुर में दोपहर के भोजन को तैयार किए जा रहे आटे में घुन का मामला सामने आया था। जिसके बाद शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी सिटी और जिला समन्वयक एम.डी.एम. विद्यालय में जाकर जांच की।
प्रधानाध्यापिका प्रीति यादव को निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को नामित किया गया है। उन्होंने रसोइयां गिरिजा देवी की भी सेवा समाप्त कर दी है। सरकार बच्चों को शिक्षा के साथ ही पौष्टिक आहार देने के लिए मिड डे मील का प्रवाधान की है। जिसके लिए बाकायदा मीनू भी तैयार किया गया है।
सरकार की गाइडलाइन है कि भरपूर पौष्टिक आहार में भोजन के साथ ही घी, दूध और फल भी शामिल किया जाए। लेकिन मीरजापुर जिले के भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील में बच्चों की थाली में पानी वाली दाल और सूखी रोटी परोसने का मामला सामने आया था। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने गैर जिम्मेदारा बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि आज एक किलो 100 ग्राम दाल के बराबर दाल बनाई गई है। जब उनसे पूछा गया कि इसमें पानी ही दिख रहा है, तो उन्होंने कहा कि इसमें हम क्या करें? एबीएसए रवींद्र शुक्ला ने जाकर जांच की थी। उन्होंने कहा था कि इसकी जांच की जाएगी। अगर प्रधानाध्यापिका की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रथमदृट्या दोषी पाते हुए बीएसए प्रीति यादव को निलंबित किया है।
मीरजापुर से संवाददाता वसी रिजवी की रिपोर्ट।