1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS : ‘फड़फड़ा रहा है सांप्रदायिकता का दिया… यह बुझने वाला हैः अखिलेश यादव

UP NEWS : ‘फड़फड़ा रहा है सांप्रदायिकता का दिया… यह बुझने वाला हैः अखिलेश यादव

जैसे दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, यह सांप्रदायिक राजनीति का दिया फड़फड़ा रहा है। इसलिए ऐसे फैसले ले रहे हैं। सांप्रदायिक राजनीति खत्म होने जा रही है इसका दुख भाजपा को हैः अखिलेश यादव

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP NEWS : ‘फड़फड़ा रहा है सांप्रदायिकता का दिया… यह बुझने वाला हैः अखिलेश यादव

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट के होटल-रेस्टोरेंट पर नेमप्लेट वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। आज इस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। आदेश के तहत कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को केवल खाने के प्रकार बताने होंगे। उन्हें बताना होगा कि भोजनालय में शाकाहारी व्यंजन परोसा जा रहा है या मांसाहारी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई को सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने योगी आदित्यनाथ सरकार को बड़ा झटका दे दिया है। साथ ही, उत्तराखंड में भी जारी इस प्रकार के आदेश पर रोक लगा दी गई है।

योगी सरकार पर अखिलेश ने कसा तंज

इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर तंज कसे हैं। सुप्रीम कोर्ट के कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिक का नाम प्रदर्शित करने के निर्देश पर रोक लगाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जिस समय मुझे जानकारी मिली थी तभी मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट स्वयं इसे संज्ञान में ले और ऐसी कार्रवाई को रोके। जैसे दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, ये सांप्रदायिक राजनीति का दिया फड़फड़ा रहा है। इसलिए ऐसे फैसले ले रहे हैं। सांप्रदायिक राजनीति खत्म होने जा रही है इसका दुख भाजपा को है।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...