मथुराः धार्मिक नगरी मथुरा में अब भू माफियाओं की नजर मंदिर एवं ट्रस्ट की जमीनों पर है। शिववाला नाथ मथुरा की जमीन को भू माफियाओं ने 10 साल के लिए वृद्धाश्रम, होम्योपैथिक चिकित्सालय एवं विद्यालय के नाम पर पट्टादाता प्रथम पक्ष सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र राधेश्याम अग्रवाल निवासी ई-6/1,भूतल,निंया वाली नगर, रोहतक रोड, पश्चिम बिहार, सुन्दर बिहार, पश्चिम दिल्ली ने पट्टा लेकर इस ट्रस्ट की जमीन पर प्लाटिंग कर कॉलोनी बनाने के लिए निर्माण कार्य लगातार कर रहे हैं। ट्रस्ट की जमीनों पर कब्जा करने के लिये भू माफियाओं ने यह एक नया रास्ता खोजा है। जिस तरह से शिववाला नाथ की जमीन को 10 वर्ष के लिये पट्टे पर लेकर भूमाफियाओं द्वारा यहां निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव और फिर जिलाधिकारी मथुरा से की। वर्ष 2020 से लगातार यहां के सभ्रांत नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही थी। लेकिन मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संदर्भ में शिकायतकर्ता द्वारा लगातार ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कई पत्र दिये, इसमें पट्टा दाता सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र राधेश्याम अग्रवाल द्वारा लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा है और प्राधिकरण इसमें किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
इसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण से की गई। जिस पर उनके द्वारा तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी मथुरा एवं मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण को तत्काल इसकी जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिये। उनके द्वारा भेजे गये पत्र को एक सप्ताह से अधिक होने के बाद भी जिलाधिकारी एवं मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस विषय पर मथुरा के जिलाधिकारी से वार्ता कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। वहीं पट्टा धारक से भी बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया। इस विषय पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव से वार्ता की गई उनके द्वारा यह बताया गया कि यह कब्जा अवैध है और कब्जेदारों को नोटिस दिया गया है। कुछ ही दिन में निर्माण कार्य को ध्वस्त करने का काम बुलडोजर द्वारा कराया जाएगा। मथुरा वृंदावन में मंदिर एवं ट्रस्ट की जमीनों को अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग करना एवं कॉलोनी बनाना कोई नई बात नहीं है। पट्टे के नाम पर यह एक बड़ा खेल चल रहा है।
एडिटर इन चीफ- आर सी भट्ट की रिपोर्ट