नए साल में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत होगी। इलेक्ट्रिक बस प्लांट से लेकर निजी विश्वविद्यालय और रक्षा सेक्टर में उभरते अवसर, युवाओं और उद्योगों के लिए नई संभावनाएं लेकर आ रहे हैं।
लखनऊ के कानपुर रोड पर अशोक लीलैंड का इलेक्ट्रिक बस प्लांट अगस्त-सितंबर तक उत्पादन शुरू कर देगा। इस प्लांट में हर महीने 250-300 बसों का निर्माण होगा। 10,000 से 15,000 लोगों को मिलेगा रोजगार। सैकड़ों लघु, छोटे और मझोले उद्योगों को फायदा होगा। प्रतिदिन 10 बसों का उत्पादन होगा।
निजी विश्वविद्यालय और रक्षा सेक्टर में निवेश
निजी विश्वविद्यालय: सीतापुर रोड पर 300 करोड़ रुपये की लागत से एक निजी विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। शिलान्यास नए वर्ष में किया जाएगा।
ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट: सरोजनीनगर में ब्रह्मोस मिसाइल की यूनिट 2026 से उत्पादन शुरू करेगी।
डिफेंस कॉरिडोर: पीटीसी इंडस्ट्री 350 करोड़ रुपये के निवेश से उड्डयन और रक्षा सेक्टर के लिए कलपुर्जे तैयार करेगी।
गांवों में इकाइयों की स्थापना: ग्रामीण विकास को बढ़ावा
लखनऊ के 900 गांवों में एग्रीकल्चर, फार्मिंग, डेयरी और सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना की योजना है। हर गांव में 10 इकाइयां स्थापित करना।
बैंकों और उद्यमियों की मदद से फंड और बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।
युवाओं को मिलेगा बिना ब्याज लोन
मुख्यमंत्री युवा उद्यम विकास अभियान के तहत युवाओं को बिना ब्याज और गारंटी के 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
लक्ष्य: 3,500 से अधिक युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
बैंकिंग सहायता: लखनऊ में बैंकों ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 37,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है।
निवेश प्रस्ताव और SCR परियोजना
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के बाद लखनऊ को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले।
SCR (स्टेट कैपिटल रीजन) परियोजना के तहत विकास कार्यों को तेजी दी जाएगी।
नए साल में लखनऊ के विकास से न केवल शहर का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि रोजगार और उद्योगों को भी नई दिशा मिलेगी। यह प्रयास लखनऊ को देश के अग्रणी औद्योगिक और शैक्षिक केंद्रों में शामिल करने की ओर बड़ा कदम साबित होगा।