1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी के लिए आसान नहीं रहेगी पश्चिमी यूपी की डगर, कई समुदायों में नाराजगी

बीजेपी के लिए आसान नहीं रहेगी पश्चिमी यूपी की डगर, कई समुदायों में नाराजगी

2024 के संसदीय चुनावों के दिन जैसे -जैसे करीब आ रहे हैं किसान आंदोलन से सर्वाधिक प्रभावित रहे पश्चिमी उत्तर -प्रदेश में चुनावी माहौल पूरी तरह करवट ले चुका है। यह वह जगह है जहां अमूनन सभी राजनीतिक दल हर तरकीब अपना रहे हैं और के इस बार चुनावी नतीजे पिछले सभी पूर्वानुमानों को ध्वस्त भी सकती है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
बीजेपी के लिए आसान नहीं रहेगी पश्चिमी यूपी की डगर, कई समुदायों में नाराजगी

नोएडा (ब्यूरो): 2024 के संसदीय चुनावों के दिन जैसे -जैसे करीब आ रहे हैं किसान आंदोलन से सर्वाधिक प्रभावित रहे पश्चिमी उत्तर -प्रदेश में चुनावी माहौल पूरी तरह करवट ले चुका है। यह वह जगह है जहां अमूनन सभी राजनीतिक दल हर तरकीब अपना रहे हैं और के इस बार चुनावी नतीजे पिछले सभी पूर्वानुमानों को ध्वस्त भी सकती है।

वैसे तो लोक -सभा चुनाव की तारीख करीब आते सभी राजनीतिक दलों ने अपने पुराने पैतरे बदल लिए हैं और चुनावी माहौल भी काफी कुछ गरम हो चुका है पश्चिमी उत्तर -प्रदेश वह प्रदेश का हिस्सा है जहां 2024 के चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय रहने के पूरे -पूरे आसार हैं। राजनीतिक विचार -विमर्शों का दौर पूरी गति से चल रही है। यहाँ कुल 8 लोक सभा सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य आगामी 19 अप्रैल को सील हो जाएंगे।

जाति , धर्म व गठबंधन का यहाँ देखने को मिल रहे सुमेल

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी उत्तर -प्रदेश राज्य का वह भू -भाग है जहाँ जाति , धर्म व गठबन्धन बड़ा फैक्टर होगा और मतदाताओं के इन चीजों से बड़े पैमाने पर प्रभावित रहने की बात भी कही जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाला एनडीए गठबन्धन के साथ-साथ इंडिया गठबन्धन के अलावा समाजवादी पार्टी की तीन इकाईयां यहाँ प्रभावी तरीके से जोर आजमाईश कर रही हैं .

चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ अहम् सीटों के लिए चर्चाओं का दौर

वैसे तो पूरे उत्तर -प्रदेश में चुनावी सरगर्मियाँ चढने के साथ कुछ सीटों को लेकर चर्चाओं का दौर भी चल पड़ा है , पश्चिमी उत्तर -प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है जहाँ केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान को मुजफ्फरनगर में अपने तीसरे कार्यकाल की हैट्रिक लगाने में एड़ी -चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। उसी तरह सहारनपुर में पूर्व सांसद राघव लखनपाल को कांग्रेस के इमरान मसूद व बीएसपी के माजिद अली से कांटे के मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजनौर में राष्ट्रीय लोक दल के सर्वे सर्वा जयंत चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर है।

कुछ इसी प्रकार सहारनपुर में राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी जयंत चौधरी की पूरी प्रतिष्ठा लगी है दांव पर लगी है जहां , चन्दन चयन एक कड़े मुकाबले में हैं। वहीं , कैराना में भारतीय जनता पार्टी , समाजवादी पार्टी के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी के बीच कड़े मुकाबले के पूरे -पूरे आसार बनते जा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...