Lok Sabha News: यूपी में आम चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश के लोगों ने इंटरनेट पर यह ढूढना शुरू कर दिया कि जो सांसद यहां से जीते हैं उनके पास कितनी संपत्ति है। ऐसे में आपको इस पोस्ट के माध्यम से दो महिला सासंद के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें से एक अमीर तो दूसरी गरीब हैं और सांसद बनकर दिल्ली पहुंच रही हैं।
यूपी की मथुरा संसदीय सीट से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी प्रदेश की सबसे अमीर सांसदों की सूची में एक नंबर पर आती हैं। उनके पास वर्तमान में 287 करोड़ की संपत्ति है। वहीं यूपी के सबसे गरीब महिला सांसद की बात करें तो सपा से मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज सबसे गरीब नेता हैं जिनके पास वर्तमान में मात्र 11 लाख रुपये की संपत्ति है।
चुनावी घोषणा पत्र भरते हुए हेमा मालिनी द्वारा दाखिल हलफनामें के तहत वह यूपी की सबसे अमीर सांसद हैं। बता दें कि हेमा मालिनी के पास वर्तमान में 3 करोड़ 39 लाख और 39 हजार रुपये के जेवरात हैं। वहीं मालिनी के पति धर्मेंद्र के पास 1 करोड़ 75 लाख और 8 हजार रुपये के करीब आभूषण हैं। जबकि बैंक में जमा हेमा की कुल संपत्ति 12 करोड़ 98 लाख 2 हाजार और 951 रुपये हैं। धर्मेंद्र के पास 17 करोड़ 15 लाख 61 हजार 453 रुपये की संपत्ति है।
इसके साथ-साथ हेमा मालिनी के पास 18 लाख 52 हजर 865 रुपये कैश में हैं। वहीं उनके पति धर्मेंद्र 93 लाख 67 हजार 813 रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं।
चुनावी घोषणा के अनुसार सपा से मछलीशहर की सासंद प्रिया सरोज सबसे गरीब सासंद महिला हैं। ये महज 25 साल के उम्र में पहली बार चुनाव लड़कर दिल्ली पहुंच गई हैं। आपको बता दें कि प्रिया वर्तमान सपा विधायक सरोज की बेटी हैं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है और सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं। हलफनामें के तहत उनके पास मात्र 11 लाख रुपये की संपत्ति है। जिसमें 75 हजार नकद और 10.18 लाख रुपये बैंक में जमा हैं। वहीं इनके पास 32 हजार रुपये का सोना भी है।