Site icon UP की बात

Lko News: उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन माध्यम से कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी

उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के माध्यम से कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जिनमें राजधानी लखनऊ से लेकर ग्रेटर नोएडा तक के विकास कार्यों और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने वाले फैसले शामिल हैं।

वृंदावन योजना में बनेगा भव्य एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर

राजधानी लखनऊ की वृंदावन योजना में एक विश्वस्तरीय एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। यह सेंटर 32 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा और इसमें 10,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। यह सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए एक आदर्श स्थल बनेगा। इसकी ज़मीन को लेकर सेक्टर-15 में प्रक्रिया जल्द ही स्पष्ट कर दी जाएगी।

उद्योगों को सब्सिडी से मिलेगा प्रोत्साहन

राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कंपनियों को सब्सिडी दी गई है:

विकास प्राधिकरणों और निकायों को राहत

Exit mobile version