1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: अस्पतालों में नहीं अग्नि सुरक्षा प्रबंध, क्या कर रहे किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार

UP News: अस्पतालों में नहीं अग्नि सुरक्षा प्रबंध, क्या कर रहे किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार

Health Sector: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों एवं अन्य अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं कि वहां आग से बचाव के संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। जिससे अस्पतालों में आग की दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP News: अस्पतालों में नहीं अग्नि सुरक्षा प्रबंध, क्या कर रहे किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार

Health Sector: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों एवं अन्य अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं कि वहां आग से बचाव के संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। जिससे अस्पतालों में आग की दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। प्रदेश के कई अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा के विधिवत इंतजाम भी नहीं है और यदि हैं तो अग्नि शमन संयंत्र खराब है या फिर उनको चलाने वाला कोई नहीं है।

वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड़ रही है आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में आग से बचाव के पूरे इंतजाम होने चाहिये लेकिन पहले भी इस पर सरकार द्वारा ध्यान नही दिया गया और न ही चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने इस पर कोई अमल करना ठीक समझा। निश्चित रूप से शायद कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। सरकार को इसके लिये मेडिकल कालेजों, अस्पतालों में तत्काल प्रभाव से अग्नि शमन का मेटिंनेंस एवं नये सयंत्र एवं सुरक्षा के उपाय इत्यादि के लिये जरूरी दिशा निर्देश के लिये शासनादेश करना चाहिये।

क्या दुर्घटना का है इंतजार?

जिस प्रकार से भारत का उत्तरी क्षेत्र गर्मी से तप रहा है और दोपहर होते-होते पारा 50 डिग्री के आसपास पहुंच जा रहा है। ऐसे में आग लगने जैसी कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है, जिसके लिए पहले से ही तैयारियां कर लेनी चाहिए। लेकिन ऐसे में लगता है कि स्वास्थ्य विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है!

THIS POST IS WRITTEN BY SUMIT SRIVASTAVA AND EDITED/PUBLISHED BY NARENDRA RANA AND ABHINAV TIWARI

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...