1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LKO Railway News: फेस्टिवल के माहौल में वेटिंग टिकट, 154 स्पेशल ट्रेनों से भी पैसेंजर को नहीं राहत

LKO Railway News: फेस्टिवल के माहौल में वेटिंग टिकट, 154 स्पेशल ट्रेनों से भी पैसेंजर को नहीं राहत

छठ-दीपावली के त्योहारी सीजन में लखनऊ आने वाली 500 ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। त्योहारी सीजन के समय देश के प्रमुख शहरों से आने वाले लोगों को टिकट की बुकिंग करने पर वेटिंग टिकट मिल रही है या फिर टिकट विंडो ही क्लोज हो चुकी है। इससे पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LKO Railway News: फेस्टिवल के माहौल में वेटिंग टिकट, 154 स्पेशल ट्रेनों से भी पैसेंजर को नहीं राहत

छठ-दीपावली के त्योहारी सीजन में लखनऊ आने वाली 500 ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। त्योहारी सीजन के समय देश के प्रमुख शहरों से आने वाले लोगों को टिकट की बुकिंग करने पर वेटिंग टिकट मिल रही है या फिर टिकट विंडो ही क्लोज हो चुकी है। इससे पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घर जाने के लिए लोगों को नहीं मिल रही टिकट

त्योहार के मौके पर घर आने के लिए सबसे अधिक टिकट की बुकिंग कामकाजी लोग कर रहे हैं। इस दौरान लखनऊ से चलने वाली करीब 50 ट्रेनों और आवाजाही करने वाली करीब 450 ट्रेनों में से अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है, लेकिन इसका भी कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है।

5 शहरों से लखनऊ आने के लिए नहीं मिल रहा टिकट…

दिल्ली- लखनऊ में ट्रेन के लिए हो रही मारामारी

दिल्ली से लखनऊ 29, 30, 31 अक्टूबर को आने वाली 40 ट्रेनों में से सिर्फ दो ट्रेनों में जगह है। इसमें वंदे भारत और राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन में सिर्फ कुछ सीट है। इसके अलावा गोमती एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों में जगह नहीं है।

अधिकतर ट्रेनों में 50 से लेकर 150 तक की वेटिंग बनी हुई है। 31 अक्टूबर को दीपावली है। इस दिन भी ट्रेनों में जगह नहीं है।

मुंबई से आने वाली ट्रेनों में भी नहीं जगह

मुंबई से लखनऊ 29, 30 और 31 अक्टूबर को आने वाली आठ ट्रेनों में कोई जगह नहीं है। गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, कुशीनगर अवध एक्सप्रेस और उद्योग नगरी एक्सप्रेस में सीट की बुकिंग नहीं हो रही हैं। सभी वेटिंग हैं। एसी श्रेणी में वेटिंग की अधिकतम संख्या पार हो चुकी है। इसके चलते इन ट्रेनों में बुकिंग भी रोक दी गई है।

अहमदाबाद से आने वाली ट्रेनों में बुकिंग बंद

अहमदाबाद से लखनऊ आने वाली चार ट्रेनों में दीपावली के मौके पर अब बुकिंग बंद हो गई है। 29, 30 और 31 अक्टूबर को ट्रेन में जगह नहीं बची है। सिर्फ अहमदाबाद से वाराणसी तक चलने वाली ट्रेन में वेटिंग में बुकिंग हो रही। इसके अलावा साबरमती सहित अन्य ट्रेनों में अब बुकिंग फुल हो गई है।

हैदराबाद से आने वाली ट्रेनों के भी यही हाल

हैदराबाद से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में दीपावली के मौके पर अब टिकट की बुकिंग नहीं हो रही। इसके कारण यात्री परेशान हो रहे। गोरखपुर एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों में अब जगह नहीं है। इसके चलते परेशानी बढ़ गई। अब बुकिंग भी नहीं हो रही। 29, 30 और 31 अक्टूबर में ट्रेन में सीट खाली नहीं है।

लुधियाना से लखनऊ आने वाली ट्रेनें फुल

लुधियाना से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में जगह नहीं है। इसके कारण यात्रियों को दीपावली के मौके पर परेशान होना पड़ रहा है। यहां से चलने वाली कोलकाता, अकाल तख्त, गंगा-सतलुज एक्सप्रेस सहित करीब 8 ट्रेन में यही वेटिंग की स्थिति 133 तक है। इस दौरान अधिकतर श्रेणियों में टिकट बुकिंग की विंडो क्लोज हो चुकी है।

वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग

लखनऊ से देहरादून आवाजाही करने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति है। 5 ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 40 से लेकर 100 तक का आंकड़ा पार कर चुकी है। कोलकाता एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनो में यही स्थिति बनी हुई है। इसके चलते दीपावली के मौके पर माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को बुकिंग नहीं करा सकते हैं।

154 स्पेशल ट्रेनों का हो रहा संचालन

दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के मौके पर कुल 154 स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे की तरफ से किया जा रहा है। इसमें 89 पूजा स्पेशल ट्रेन 736 फेरे लगाएंगी। जबकि 65 पूजा विशेष ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर 473 फेरों में चलाई जाएगी।

यह ट्रेनें 6,556 फेरे के लिए चलाई जाएंगी, जबकि पिछले साल में कुल 4,429 फेरे दीपावली और त्योहार के मौके पर ट्रेनों ने लगाए थे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

लखनऊ से होते हुए दिल्ली-मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी ट्रेन

रेलवे ने ट्रेन नंबर 04058/57 आनंदविहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल लखनऊ से होते हुए सात फेरों के लिए चलाएगा। यह ट्रेन 24, 28 और 31 अक्टूबर और 4,7,11,14 नवंबर को चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से 25, 29 अक्टूबर और 1, 5, 8, 12 और 15 नवंबर को चलाई जाएगी।

नहीं चलेगी गाजियाबाद जाने वाली विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 05047 (बनारस-गाजियाबाद विशेष ट्रेन) 08 अक्टूबर से 11 नवंबर तक और ट्रेन संख्या 05048 (गाजियाबाद- बनारस विशेष ट्रेन) 09 अक्टूबर से 27 नंवबर तक नहीं चलाई जाएगी। यात्री ट्रेन के बारे में 139 नंबर पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...