Site icon UP की बात

Noida Airport News: नोएडा एयरपोर्ट पर होंगे 19 काउंटर, तैनात होंगे 131 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 19 काउंटर स्थापित किए जाएंगे। इन काउंटरों पर 131 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी तैनात होंगे, जिन्हें आव्रजन सेवाओं जैसे वीजा विस्तार, विदेशियों के प्रवेश और निकास आदि के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद पुलिसकर्मियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रायोगिक प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) कराया जाएगा।

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के निर्देशन में प्रशिक्षण

एयरपोर्ट पर सुरक्षा सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए 12 निरीक्षक, 48 उपनिरीक्षक और 71 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों का चयन किया गया है। इनमें कई महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इन सभी का प्रशिक्षण नई दिल्ली स्थित मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के फॉरेनर्स डिवीजन के निर्देशन में हो रहा है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर व्यावहारिक अनुभव

प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन पुलिसकर्मियों को लखनऊ हवाई अड्डे पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां वे एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहायता और आव्रजन काउंटरों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त करेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी रहे।

विदेशी भाषाओं और तकनीकी ज्ञान पर जोर

काउंटर पर तैनात पुलिसकर्मियों के चयन में उनकी शिक्षा, तकनीकी ज्ञान, विदेशी भाषाओं की समझ, संचार कौशल और समस्या समाधान क्षमता को प्राथमिकता दी गई है। ऐसे कर्मियों को चुना गया है जो भावनात्मक बुद्धिमत्ता के साथ यात्रियों की समस्याओं को हल कर सकें।

एयरपोर्ट की सुरक्षा होगी सुदृढ़

इस साल अप्रैल से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत होने जा रही है। इस पहल से एयरपोर्ट की सुरक्षा सेवाओं को न केवल विश्वस्तरीय बनाया जाएगा, बल्कि यात्रियों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव भी प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version