यूपी के सुल्तानपुर जिले से सपा सासंद राम भुआल निषाद की सांसदी पर तलवार लटक रहा है। वहीं इससे अलग होकर वे सत्ता पक्ष से जनता से जुड़े मुद्दे उठाने में कोई देरी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब राम भुआल ने रेल मंत्री से मिलकर सुल्तानपुर से मुंबई के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलाने की मांग रखी है।
सुल्तानपुर से नहीं है मुंबई के लिए नियमित सेवा
सुल्तानपुर से मुंबई तक प्रतिदिन रेल चलाने के लिए राम भुआल ने रेल मंत्री को भी एक पत्र लिखा था। उन्होंने इस पत्र के माध्यम से यह मांग रखा थी कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक यात्रा को सुगम बनाने के लिए नियमित रेल सेवा प्रारंभ की जाए। आगे उन्होंने लिखा कि हजारों यात्री इस रूट पर हैं, कई ट्रेने इस रूट से गुजरती हैं। लेकिन उन ट्रेनों में आरक्षण टिकट मिल पाना लगभग नामुमकिन सा है। ऐसे में उन्होंने प्रत्येक दिन एक ट्रेन सुल्तानपुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक ट्रेन चलाने की मांग की है।
खराब विद्युत संयंत्र के लिए भी लिख चुके हैं पत्र
सांसद राम भुआल के इस कदम की लोगों ने सराहना की है। इससे पहले जनपद में बिजली कटौती के संबंध में सांसद ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को भी पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने त्वरित जिले के लोगों को अघोषित बिजली कटौती से छुटकारा दिलाने की मांग की थी। वहीं सांसद के पत्र लिखे जाने के बाद तत्काल प्रभाव से जिले की लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार हुआ है।