Site icon UP की बात

Agra News: आगरा शहर में नहीं होगी पानी की समस्या, डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने दिए निर्देश

There will be no water problem in Agra city, DM Bhanuchandra Goswami gave instructions

There will be no water problem in Agra city, DM Bhanuchandra Goswami gave instructions

Agra News: आगरा शहर में 45 दिन तक पानी नहीं मिलने की समस्या का डीएम ने संज्ञान लिया है। संभावित जल संकट के अंतर्गत डीएम ने मुख्य अभियन्ता गंगा नहर, मेरठ के संबंधित विभागों से बात की। डीएम ने कहा कि वर्तमान में हो रही पानी की सप्लाई में 30 मई तक कोई कमी नहीं आएगी।

अलीगढ़ के सिंचाई विभाग ने दी ये जानकारी

अलीगढ़ के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एसई ने भी जानकारी दी कि कभी-कभी 5-6 घंटे पालड़ा पर गंगा जल की आपूर्ति कुछ कम हो सकती है। ज्यादातर समय तक जलापूर्ति सुचारू रूप से बनी रहेगी।

पिछले एक-दो दिन से सूचना मिल रही थी कि टिहरी बांध पर चल रहे कार्यों के कारण गंगा नदी में 13 हजार क्यूसेक के स्थान पर 6-7 हजार क्यूसेक जल का प्रवाह किया जाएगा। इस कमी के कारण 15 मई से 30 जून के बीच गंगा नदी में जल की मात्रा कम होने की सम्भावना है।

इसी संकट से निपटने के लिए डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने सोमवार को जलकल विभाग, सिंचाई विभाग एवं नगर निगम, जल निगम आदि के साथ कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। मेरठ और अलीगढ़ से मिले आश्वासनों के बावजूद संभावित जल संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

ट्रैक्टर-टैंकर रहे चिन्हित स्थानों पर उपलब्ध

बैठक में बताया गया कि पालड़ा फाल से सिंचाई विभाग द्वारा 150 क्यूसेक गंगा जल की आपूर्ति सुनिश्चित रहे इसके लिए व्यवस्था की गई है। डीएम ने पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की कार्य योजना भी तलब की।

त्वरित राहत देने के लिए ट्रैक्टर और टैंकरों से भी जलापूर्ति किए जाने के लिए कार्य-योजना पर विचार किया गया। जल विभाग द्वारा बताया गया कि विभिन्न क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति किए जाने के लिए स्थलों का चयन कर लिया गया है। 155 ट्रैक्टर और टैंकरों से हर रोज 934 चक्कर लगा कर पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

यह सुविधा रहेगी लोगों के लिए उपलब्ध

जलकल विभाग के नियमित आठ ट्रैक्टर एवं 29 टैंकर से भी पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में सिंचाई विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुये यह सुनिश्चित किया गया कि गंगा नहर से निकलने वाली माइनर, रजवाह, ब्रान्च नहर, गूल में पानी को इस प्रकार प्रबंधन करें कि आगरा शहर को 150 क्यूसेक गंगा जल की आपूर्ति सुनिश्चित होती रहे। बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version