1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. Greater Agra: ग्रेटर आगरा में होगा सुनियोजित विकास, लेआउट और DPR के लिए जल्द होगी कंसल्टेंट की नियुक्ति

Greater Agra: ग्रेटर आगरा में होगा सुनियोजित विकास, लेआउट और DPR के लिए जल्द होगी कंसल्टेंट की नियुक्ति

आगरा विकास प्राधिकरण ग्रेटर आगरा योजना के लिए सक्रिय हुआ। रायपुर और रहनकला में 612 हेक्टेयर में टाउनशिप का प्रस्ताव, कंसल्टेंट की नियुक्ति और 4 गुना मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Greater Agra: ग्रेटर आगरा में होगा सुनियोजित विकास, लेआउट और DPR के लिए जल्द होगी कंसल्टेंट की नियुक्ति

उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर आगरा का अब नियोजित विस्तार किया जाएगा। आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ग्वालियर रोड पर प्रस्तावित अटल पुरम योजना के साथ-साथ अब ग्रेटर आगरा योजना को लेकर भी सक्रिय हो गया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 612 हेक्टेयर भूमि पर एक सुनियोजित टाउनशिप विकसित की जाएगी, जिसके लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति और DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रायपुर और रहनकला में बसाया जाएगा ग्रेटर आगरा

ADA द्वारा यह टाउनशिप योजना इनर रिंग रोड के पास रायपुर और रहनकला गांवों में प्रस्तावित की गई है। इससे पहले भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों के विरोध के चलते यह योजना वर्षों तक अटकी रही। किसान या तो 4 गुना मुआवजा या भूमि वापसी की मांग कर रहे थे। अब शासन द्वारा वर्तमान सर्किल रेट पर 4 गुना मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद विकास प्राधिकरण ने मुआवजा वितरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

मुआवजा वितरण से खुला विकास का रास्ता

ADA ने रायपुर और रहनकला गांव की भूमि के बदले 482 करोड़ रुपये का मुआवजा निर्धारित किया है। मुआवजा वितरित होने के बाद जमीन पर कब्जा लिया जाएगा, जिससे आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों का निर्माण सुचारु रूप से शुरू किया जा सकेगा। योजना में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सार्वजनिक सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही निवेशकों को समय पर भुगतान करने पर विशेष छूट दी जाएगी।

2009 में हुआ था भूमि अधिग्रहण, वर्षों से रुकी थी योजना

रायपुर, रहनकलां और गढ़ी संपत सहित अन्य गांवों की भूमि का अधिग्रहण वर्ष 2009 में इनर रिंग रोड और लैंड पार्सल के लिए किया गया था। लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। वर्ष 2014 में राजस्व अभिलेखों में किसानों का नाम हटाकर ADA का नाम दर्ज कर दिया गया, जिससे नाराज किसानों ने जमीन वापसी या मुआवजे की मांग शुरू की। दिसंबर 2023 में किसानों ने इनर रिंग रोड की एक लेन पर धरना भी दिया था।

गौरवशाली अटल पुरम योजना भी विकास के रास्ते पर

ग्वालियर रोड पर स्थित अटल पुरम योजना को भी ADA द्वारा समानांतर रूप से विकसित किया जा रहा है। यह आवासीय योजना 138 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है, जिसकी भूमि खरीद पूरी हो चुकी है। प्राधिकरण इस योजना को जून 2024 तक लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...