Site icon UP की बात

Varanasi LS Election 2024: वाराणसी में पीएम मोदी के इन 10 खास सदस्यों ने संभाल रखा है प्रचार का जिम्मा

Modi said on Rahul Gandhi's shocking statement, will find this scapegoat on June 4

Modi said on Rahul Gandhi's shocking statement, will find this scapegoat on June 4

Varanasi Election: वाराणसी से आम चुनाव में पीएम मोदी तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी हैं। ऐसे में भाजपा के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत मोदी को तीसरी बार भारी मतों से विजयी बनाने में लगा दिया है। इसके लिए यूपी के अलग-अलग कोनों से नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में पश्चिम यूपी से लेकर बुंदेलखंड और फिर पूर्वांचल के नेता तक पीएम मोदी का प्रचार-प्रसार संभालने में दिन-रात एक कर रहे हैं।

वहीं प्रचार प्रसार करने वाले इतने ही नेता नहीं, बल्कि गुजरात और राजस्थान से भी नेता वाराणसी आकर मोदी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से उनके पक्ष में वोट देने की अपील भी कर रहे हैं।

अब आइए जानते हैं कि  उन 10 सदस्यों के बारे में जो वाराणसी में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार-प्रसार को संभाल रहे हैं। बता दें कि इन 10 सदस्यों को जातीय समीकरण के अंतर्गत ध्यान में रखकर, मोदी के चुनाव प्रसार अभियान से जोड़ा गया है।

1- सुरेंद्र नारायण

वाराणसी में पीएम मोदी के चुनाव संयोजक की भूमिका में हैं। ये भूमिहार समाज से आते हैं और वाराणसी स्थित रोहनिया से विधायक थे। वहीं रोहनिया विधानसभा भूमिहार और कुर्मी बहुल क्षेत्र है।

2- अध्यक्ष दिलीप पटेल

काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ,पीएम के चुनाव प्रचार में जिला और महानगर इकाई से कोआर्डिनेट की भूमिका में हैं। जनसभा, रोड शो और जनसंपर्क अभियान का जिम्मा यही संभालते हैं। मिर्जापुर के निवासी दिलीप पटेल ओबीसी समाज से संबंध रखते हैं।

3- जगदीश पटेल

भाजपा की गुजरात इकाई से विधायक जगदीश पटेल पीएम मोदी के प्रचार में प्रबंधन को देखते हैं। पटेल के बारे में यह दावा किया जाता है कि वह गृह मंत्री अमित शाह के नजदीकी हैं।

4- हंसराज विश्वकर्मा

भाजपा के जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा भी प्रचार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले विश्वकर्मा वाराणसी के ही रहने वाले हैं और ओबीसी मतदाताओं में उनकी पैठ है। वह लगातार तीन बार से जिलाध्यक्ष के पद पर हैं।

5- रत्नाकर

पीएम मोदी के चुनाव प्रचार में गुजरात में भाजपा के प्रदेश महामंत्री रत्नाकर भी वाराणसी में हैं। इससे पहले वह गोरखपुर और काशी प्रांत के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन की भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं। ये भी पीएम के चुनाव में प्रबंधन कार्य को देख रहे हैं और ब्राह्रण समाज से आते हैं।

6- अश्वनी त्यागी

पश्चिमी यूपी में ब्राह्मण समाज से संबंधित अश्वनी त्यागी पर पीएम मोदी के होने वालो कार्यक्रमों को सफल बनाने की जिम्मेदारी है।

7- सतीश द्विवेदी

योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री के पद पर रहे सतीश द्विवेदी को पीएम के चुनाव प्रचार में प्रभारी की भूमिका सौंपी गई है। ब्राह्मण समाज से आने वाले सतीश द्विवेदी छोटी-छोटी बैठकें करा रहे हैं ताकि लोगों से सीधे संवाद हो सके।

8- सुनील बंसल

पीएम के प्रचार अभियान में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बीते 2 महीने में करीब 10 बार वाराणसी का दौरा कर चुके हैं। ऐसे में आम चुनाव के तहत वह रोज कई बैठकों में सम्मिलित होते हैं। ये वैश्य समाज से आते हैं और पीएम की तैयारियों पर पूरा फोकस रखते हैं।

9- अरुण पाठक

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नजदीक माने जाने वाले अरुण पाठक पीएम के चुनाव में शिक्षकों के मतों को पार्टी के पक्ष में करने में जुटे हुए हैं। बुंदेलखंड निवासी पाठक, ब्राह्मण समाज से हैं।

10- विद्यासागर राय

भाजपा के वाराणसी इकाई के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय बूथ लेवल पर मैनेजमेंट को देख रहे हैं और इसी के साथ बैठकों में भी भाग ले रहे हैं। ये भूमिहार समाज से आते हैं और कोर टीम का हिस्सा हैं।

Exit mobile version