भारतीय रेलवे निरंतर यात्रियों की सुख-सुविधाओं के लिए अग्रसर रहता है। ऐसे में रेलवे ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं को माँ विंध्यवासनी के दर्शन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 3 से 11 अक्टूबर के बीच 2 मिनट के लिए विंध्याचल में ठहराव करेंगी। अभी कई और ट्रेनों के ठहराव की यहां तैयारी है।
यह ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी स्टेशन के रास्ते चलने वाली हैं। रेलवे की कोशिश है कि हर रूट की ट्रेन विंध्याचल में रुके ताकि नवरात्र पर श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके और दर्शन करने में कोई दिक्कत न हो।
ये ट्रेनें विंध्याचल पर रुकेंगी
ट्रेन नंबर 12295/12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस
12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12141/12142 लोकमान्य तिलक ट. पाटलिपुत्र सुपर फास्ट एक्स.
12307/12308 हावड़ा – जोधपुर एक्सप्रेस
12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
12335/12336 लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस
15646/15645 लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस
15648/15647 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस 15658/15657 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
12168/12167 लोकमान्य तिलक ट-बनारस एक्सप्रेस