1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Navaratra Railway Updates: मैहर रेलवे स्टेशन पर नवरात्र में रुकेंगी ये 20 ट्रेनें, 3 से 17 अक्टूबर तक का शेड्यूल जारी

Navaratra Railway Updates: मैहर रेलवे स्टेशन पर नवरात्र में रुकेंगी ये 20 ट्रेनें, 3 से 17 अक्टूबर तक का शेड्यूल जारी

नवरात्र के अवसर पर यात्रियों को सुगम सुविधा देने के लिए रेलवे ने 20 ट्रेनों को मैहर रेलवे स्टेशन पर 3 से 17 अक्टूबर तक रोकने का निर्देश पारित किया है। इस सुविधा से मैहर दर्शन और पूजन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Navaratra Railway Updates: मैहर रेलवे स्टेशन पर नवरात्र में रुकेंगी ये 20 ट्रेनें, 3 से 17 अक्टूबर तक का शेड्यूल जारी

नवरात्र के अवसर पर यात्रियों को सुगम सुविधा देने के लिए रेलवे ने 20 ट्रेनों को मैहर रेलवे स्टेशन पर 3 से 17 अक्टूबर तक रोकने का निर्देश पारित किया है। इस सुविधा से मैहर दर्शन और पूजन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। वहीं रेलवे ने लखनऊ से माता वैष्णव देवी धाम जाने के लिए भी यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्देश दिया है।

मैहर जाने वाली ट्रेन लखनऊ मंडल से होकर गुजरेगी

वहीं नवरात्र के दौरान मैहर जाने वाली ट्रेन लखनऊ मंडल से होकर आवागमन करेंगी। इन ट्रेनों में अप और डाउन 11055/11056 गोदान एक्सप्रेस, 11059/11060 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा एक्सप्रेस, 12669/12670 गंगा कावेरी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

वहीं, 19051/19052 श्रमिक एक्सप्रेस, 15268/15267 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस तिलक टर्मिनस अयोध्या, रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस, कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 18201/18202 दुर्ग नौतनवां एक्सप्रेस शामिल है।

इसके साथ ही 11037/11038 पुणे गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22103/22104 मुंबई लोकमान्य, 18610/18609 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस रांची साप्ताहिक-एक्सप्रेस और 19045/19046 ताप्ती एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा।

लखनऊ इंटरसिटी के समय में बदलाव

रेलवे ने लखनऊ- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में 13 अक्टूबर से बदलाव कर दिया है। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन नंबर-14204 लखनऊ- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस अभी सुबह लखनऊ से 7 बजे रवाना होती है।

13 अक्टूबर से ये ट्रेन 25 मिनट पहले सुबह 6:35 बजे रवाना की जाएगी। इससे ट्रेन बहराइच में सुबह 7:47 की बजाय 7:26 बजे, हरचन्दपुर में 8 की बजाय 7:58 बजे, रायबरेली, जायस सिटी, गौरीगंज, अमेठी, मॉ बेलहादेवी धाम, बादशाहपुर, जंघई, भदोही, लोहाता होते हुए वाराणसी दोपहर 12 बजे के बजाय 11:55 बजे पहुंचेगी।

नवरात्र में मां वैष्णो देवी जाने के लिए रेगुलर ट्रेनों में सीट फुल

नवरात्र पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू जाने वालों की राह आसान नहीं है। रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग चलने से अब फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है। ट्रेन 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस की स्लीपर में 9, 10 और 11 अक्तूबर को 66, 59, 70 और थर्ड एसी में 27, 28, 31 की वेटिंग है।

13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस की स्लीपर में इन 9, 10 और 11 अक्टूबर को 57, 30, 52 और थर्ड एसी में 14, 17, छह की वेटिंग है। 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस की स्लीपर में 9, 12 और 13 अक्तूबर को 55, 50, 37 तथा थर्ड एसी में 13, 14, 11 की वेटिंग है। रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेने नवरात्र के दौरान चलाने की तैयारी कर रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...