मथुरा के थाना जैत पुलिस ने डालमिया फार्म हाउस छटीकरा वृन्दावन रोड पर हरे पेड़ों को कटवाने और सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त कराने वाले आरोपी शंकर सेठ को किया गिरफ्तार कर लिया है।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैत पुलिस थाना के कुशल नेतृत्व में तारीख 19 सितंबर 2024 को डालमिया फार्म हाउस छटीकरा वृन्दावन रोड पर हरे पेड़ों को कटवाने व विद्युत लाइन व डालमिया फार्म हाउस के सामने लगी सरकारी लोहे की रेलिंग को क्षतिग्रस्त कराने वाला अभियुक्त गुरू कृपा तपोवन के मालिक शिवशंकर अग्रवाल पुत्र रेवती प्रसाद अग्रवाल निवासी मकान नंबर-68 मयूर विहार धोली प्याऊ थाना कोतवाली जनपद मथुरा को आज 24 अगस्त 2024 को माँ वैष्णो देवी मंदिर के आगे घटनास्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता और उस पर लगी धाराएं
मालिक शिवशंकर अग्रवाल पुत्र रेवती प्रसाद अग्रवाल निवासी मकान नंबर 68 मयूर विहार धोली प्याऊ थाना कोतवाली जनपद मथुरा आपराधिक इतिहास
1. मु.अ.सं. 413/2024 धारा 29/33/41/42/51 भारतीय वन अधिनियम.व 4/10 वन संरक्षण अधिनियम 1976
2. मु.अ.सं. 415/2024 धारा 136 विद्युत अधिनियम व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षतिनिवारण अधिनियम
3. मु.अ.सं. 417 /2024 धारा 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण