सावन के पावन महीने की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन का वक्त बाकी है। भगवान भोलेनाथ के भक्त इंतजार कर रहे हैं कि जल्द की सावन शुरू हो, जिससे कि वे कांवड़ यात्रा कर शिवालयों में जलाभिषेक करें। कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार संवेदनशील है। 4 जुलाई से शुरू होने वाले इस यात्रा का समापन 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान लाखों कांवड़िये यात्रा के लिए जाएंगे। जिसकी तैयारी में योगी सरकार जुटी है।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर रहेगी बैन
इससे पहले कांवड़ यात्रा के दौरान प्लास्टिक की वजह से काफी गंदगी होती है। इस साल गंदगी न हो इसको ध्यान में रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यानी कि इस बार कांवड़ यात्रा पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त रहेगी। इसके साथ ही यात्रा के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और रास्ते में पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे कि कांवड़ियों के किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
प्रमुख सचिव गृह औऱ डीजीपी ने हाल ही में मेरठ के दौरे पर थे
कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार काफी सख्त है। सरकार की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि कांवड़ियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। हाल ही में यात्रा की समीक्षा करने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार मेरठ पहुंचे थे। वहां उन्होंने कई राज्यों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
कांवड़ यात्रा को लेकर रूट का भी रोड मैप तैयार कर लिया गया है। इसके साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस बार यात्रा के दौरान किसी को भी अश्लील गाने बजाने की इजाजत नहीं होगी। अगर कोई शांति भंग और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इस कांवड़ यात्रा करने वाले कांवड़ियों को त्रिशूल या फिर कोई नुकीली चीज रखने की इजाजत नहीं होगी।
सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश
सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों कह दिया है कि यात्रा पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही पुलिसकर्मीयों को भी निर्देश है कि कांवड़ यात्रियों से अच्छे से पेश आएं। इसके साथ ही प्रशासन को भी निर्देश दिया गया है कि यात्रा के दौरान कांवड़ियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाए, जैसे कि शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था मुहैया कराई जाए.