बुधवार को गंगा यात्रा का तीसरा दिन है। यह यात्रा वाराणसी के अस्सी घाट पहुंचेगी। इसके साथ ही बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता समेत कार्यकर्ता भी मौजूद होंगे।

वाराणसी के बाद गंगा यात्रा मिर्जापुर के लिए रवाना हो जाएगी। फिर इसके बाद यात्रा बुलंदशहर से गुजरती हुई फर्रुखाबाद के लिए रवाना होगी ।

पांच दिनों तक चलने वाली इस यात्रा की शुरूआत बिजनौर से हुई थी। मुख्यमंत्री योगी ने गंगा यात्रा का शुभारंभ किया था। साथ ही गंगा यात्रा के पहले दिन राज्यपाल आंनदी बेन पटेल समेत उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।

आपको बताते चलें कि, गंगा यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तजन की भारी भीड़ देखी गई। यात्रा में शामिल हुए भक्तजनों के लिए सुविधा के सारे इंतजाम किए गए है। साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हुए है। भक्तजनों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के कई जिलों के रास्ते भी बंद कर दिए गए है।