Site icon UP की बात

LS Election 2024: अमेठी से भाजपा के लिए वोट मांग रहा, सपा विधायक का एक परिवार

This SP MLA's family is seeking votes for BJP from Amethi

This SP MLA's family is seeking votes for BJP from Amethi

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 का जबसे पर्दापण हुआ है तबसे लेकर अब तक सपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी कोई प्रत्याशी किसी और पार्टी के दामन को थाम लेता है तो कभी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने के बाद इसका टिकट काट दिया जाता है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता के साथ-साथ राजनेताओं को भी संदेह बना रहता है। ऐसे ही एक घटना अमेठी संसदीय सीट से आ रही है जहां स्मृति ईरानी के पक्ष में सपा विधायक महराजी देवी प्रजापति का बेटा अनुराग प्रजापति और बेटी अंकिता प्रजापति भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी की विधायक महाराजी देवी के बग़ावती सुर

यूपी की अमेठी संसदीय सीट पर सपा की विधायक महाराजी देवी के बग़ावती सुर साफ-साफ दिखने लगे हैं। बता दें कि गायत्री देवी सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी है और अमेठी विधानसभा संसदीय से सपा की विधायक हैं। पर इन दिनों इनका पूरा परिवार इंडी गठबंधन के स्थान पर भारतीय जनता पार्टी का सपोर्ट कर रहा है।

बेटा-बेटी खुल के भाजपा के पक्ष में

समाजवादी पार्टी की विधायक महराजी देवी प्रजापति का बेटा अनुराग प्रजापति और बेटी अंकिता प्रजापति सामने आकर बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के समर्थन में लोगों से वोट मांग रहे हैं। वो उनकी सभाओं में शामिल हो रहे हैं और कांग्रेस के स्थान पर बीजेपी के प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इस संबंध में उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें वो स्मृति ईरानी को जिताने की बात लोगों से कह रहे हैं।

भाजपा उम्मीदवार के लिए मांग रहे वोट

शुक्रवार को अमेठी की एक सभा के आयोजन में महाराजी देवी की बेटी अंकिता प्रजापति बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के साथ दिखाई देखी गई थी। इस आयोजन में उनका बेटा अनुराग प्रजापति भी था। अंकिता ने भाजपा के लिए वोट मांगते हुए स्मृति को जिताने के लिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, “आप सब से निवेदन है कि आप इनकी(स्मृति) मदद कीजिए और इनको विजयी बनाइए। मैं, आप सब से ये जानना चाहती हूं कि आप सब हाथ उठाकर बताइए कि आप दीदी को आशीर्वाद दे रहे हैं या नहीं।”

कई बार हो चुका है ऐसा प्रचार

सपा विधायक के बेटे और बेटी के द्वारा भाजपा के लिए प्रचार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। ये कोई पहली बार नहीं जब सपा विधायक महाराजी देवी के बाग़ी तेवर जनता को न दिखे हों। इससे पहले हाल ही में यूपी में राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के दौरान भी महाराजी देवी ने सपा के समर्थन में वोट नहीं दिया था। बता दें कि महाराजी देवी इस दौरान अनुपस्थित रही थी, जिसे भाजपा के लिए एक सपोर्ट के रूप में ही देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि अमेठी संसदीय सीट से इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस के केएल शर्मा को टिकट मिला है और उनका मुक़ाबला भाजपा सांसद स्मृति ईरानी से हैं। स्मृति ईरानी ने 2019 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को मात दिया था, जिसके बाद अब 2024 में राहुल गांधी रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Exit mobile version