Site icon UP की बात

UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, प्रशासन ने बढ़ाए सुरक्षा के इंतजाम

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी युवक ने सीएम योगी को मारने की धमकी फेसबुक पर दी है। साथ ही, उसने लिखा- हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। यह धमकियां मैजान रजा नाम की आईडी से दी गई है। सनातन धर्म, भगवान राम पर की गई अभद्र टिप्पणी और मुख्यमंत्री योगी का सिर कलम करने की धमकी से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है।

आरोपी युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट के जरिए हिंदू देवी-देवताओं और राम मंदिर को लेकर भी कई अभद्र टिप्पणी की।इसी के साथ आरोपित ने फेसबुक पर चेतावनी देते हुए यह भी लिखा है कि, हिंदू जो हर जगह मंदिर ढूंढ रहे हैं उन्हीं मंदिरों में जाकर हिंदू लड़कियों संग दुष्कर्म करेंगे। इसके अलावा भगवान श्री राम और मुख्यमंत्री को कई अपशब्द भी लिखे।

इसके बाद बरेली के अगस्त मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए पुलिस से शिकायत की।आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।इसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।प्रेम नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी और धमकी मामले में मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाई

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकुम्भनगर पुलिस प्रशासन ने 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू किए हैं। इन ऑपरेशन का उद्देश्य मेला क्षेत्र मे आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भनगर में आने वाले एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।

Exit mobile version