1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Vns News: वाराणसी में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने गिनाईं उपलब्धियां

Vns News: वाराणसी में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने गिनाईं उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में वाराणसी में आयोजित समारोह का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Vns News: वाराणसी में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने गिनाईं उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय “सेवा, सुरक्षा और सुशासन” कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में वाराणसी में आयोजित समारोह का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया। उद्घाटन से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि “काशी के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार ने खजाने का मुंह खोल दिया है।”

तीन दिवसीय आयोजन में विकास योजनाओं की झलक

वाराणसी में 25, 26 और 27 मार्च को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण, क्लीन गंगा, ODOP, मिशन शक्ति, करियर काउंसलिंग जैसे विषयों पर आधारित 16 विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं।

  • पहले दिन की थीम: महिला सशक्तीकरण और ODOP
  • दूसरे दिन की थीम: किसान कल्याण और युवा रोजगार
  • तीसरे दिन की थीम: दिव्यांग कल्याण

मुख्यमंत्री योगी का 26 मार्च को संभावित दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को वाराणसी पहुंचेंगे। वे खुले मंच से सरकार की 8 साल की उपलब्धियां साझा करेंगे और 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र भी देंगे। साथ ही लखपति दीदी योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। 26 मार्च को राज्य मंत्री असीम अरुण और 27 मार्च को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते रूट डायवर्जन

डिप्टी सीएम के आगमन और आयोजन के मद्देनज़र प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं। पुलिस लाइन चौराहा, सर्किट हाउस, गोलघर कचहरी, भोजूबीर तिराहा, जेपी मेहता तिराहा, आंबेडकर चौराहा, मिंट हाउस, और अंधरापुल जैसे प्रमुख स्थानों से आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया है।कार्यक्रम से जुड़े वाहनों के लिए टकसाल सिनेमा और छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

काशी के लिए बड़े वादे

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जनता से आगामी दो वर्षों में काशी के लिए बड़े विकास कार्यों का वादा किया और बीते आठ सालों में हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर, कानून व्यवस्था और जनकल्याण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...