1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: ग्रेटर नोएडा में तीन अवैध ईंट भट्ठे बंद, बिना NOC और शुल्क के चल रहा था संचालन

Noida News: ग्रेटर नोएडा में तीन अवैध ईंट भट्ठे बंद, बिना NOC और शुल्क के चल रहा था संचालन

ग्रेटर नोएडा में अवैध ईंट भट्ठों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन। तीन भट्ठों को सील किया गया, बिना विनियमन शुल्क और प्रदूषण विभाग की एनओसी के कर रहे थे संचालन। जानिए पूरी खबर।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: ग्रेटर नोएडा में तीन अवैध ईंट भट्ठे बंद, बिना NOC और शुल्क के चल रहा था संचालन

ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को दनकौर क्षेत्र में तीन अवैध भट्ठों पर छापा मारकर उनका संचालन बंद करवा दिया गया। यह कार्रवाई डीएम मनीष वर्मा के निर्देश पर जिला खनन अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नायब तहसीलदार सदर, अग्निशमन दल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

तीन गांवों में हुई कार्रवाई, दो भट्ठे चालू हालत में मिले

टीम ने महमदपुर गुर्जर, ढाकवाला और उस्मानपुर कोठी गांवों में छापेमारी की। महमदपुर गुर्जर गांव में लक्ष्मी ब्रिक फील्ड, ढाकवाला गांव में जय बाबा मोहन राम ईंट उद्योग, उस्मानपुर कोठी गांव में भानू ईंट उद्योग पर कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान दो भट्ठे चालू हालत में पाए गए, जबकि एक भट्ठा बंद मिला। अग्निशमन दल ने तुरंत चालू भट्ठों में जल रही आग को बुझाया और वहां बनी कच्ची ईंटों को नष्ट कर दिया।

बिना विनियमन शुल्क और एनओसी के कर रहे थे संचालन

अधिकारियों ने बताया कि इन भट्ठों के संचालकों ने न तो विनियमन शुल्क जमा किया था और न ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लिया था। यह न सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे, बल्कि अवैध खनन और पर्यावरण प्रदूषण को भी बढ़ावा दे रहे थे।

स्थानीय शिकायतों पर हुई त्वरित कार्रवाई

प्रशासन के अनुसार, इन अवैध भट्ठों के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने लगातार शिकायतें दर्ज कराई थीं। प्रभावित गांवों के लोगों का कहना था कि भट्ठों के कारण धूल और धुएं से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा था। प्रशासन ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध संचालन बंद कराया।

सख्त संदेश: अवैध गतिविधियों पर नहीं होगी कोई ढील

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध ईंट भट्ठों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। डीएम मनीष वर्मा ने कहा: “पर्यावरण संरक्षण और सरकारी राजस्व के हित में अवैध गतिविधियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...