1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up News: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे, 25 मार्च से विशेष अभियान शुरू

Up News: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे, 25 मार्च से विशेष अभियान शुरू

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 मार्च से एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान को लेकर मंत्रियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Up News: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे, 25 मार्च से विशेष अभियान शुरू

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 मार्च से एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान को लेकर मंत्रियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

प्रदेश भर में चलेगा जागरूकता अभियान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की वर्षगांठ के अवसर पर यह विशेष पहल की जा रही है। इस अभियान के तहत प्रदेश के प्रभारी मंत्री विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार की उपलब्धियां साझा होंगी

योगी सरकार के 8 साल पूरे होने और दूसरे कार्यकाल के तीन साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस दौरान मंत्री महाकुंभ के सफल आयोजन और विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देंगे।

सीएम योगी ने खुद दी जानकारी

लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा हुई थी और सरकार 25 मार्च को अपने कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे कर लेगी। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक विशेष एग्जीबिशन (प्रदर्शनी) लगाई जा सकती है, जिससे सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की झलक जनता को मिले।

हर वर्ष होती रही है सरकार की उपलब्धियों की समीक्षा

इससे पहले भी योगी सरकार प्रत्येक वर्ष अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच प्रस्तुत करती रही है। इस बार भी सरकार ने तय किया है कि जनता को उन योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी, जिनका लाभ उन्हें पिछले 8 वर्षों में मिला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...