Site icon UP की बात

TILAK UTSAV: 300 मेहमान जनकपुरी से पहुंच रहे है अयोध्या ,बारात  जाएगी जनकपुरी 

TILAK UTSAV: अयोध्या में दीवाली के बाद फिर एक बार धूम नजर आ रही है, क्योंकि रामनगरी में प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव की तैयारी हो रही है। इस दौरान 300 से ज्यादा जनकपुरवासी तिलक लेकर अयोध्या पहुंच रहे हैं।

जहां पर शुभ तिलकोत्सव रामसेवकपुरम में चढ़ेगा। वहीं सीता जी की सखियां, जिन्हें ‘तिलकहरू’ कहा जाता है, अयोध्या में प्रभु राम के तिलक के लिए विशेष नेग लेकर पहुंचेंगी। इसके साथ ही परिसर में मंच तैयार किया जाएगा। जहां पर राम के स्वरूप में सज्जित 18 साल के युवक को सिंहासन पर विराजित किया जाएगा।

प्रभु श्री राम का विवाहोत्सव हुआ शुरु

आपको बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद सभी अयोध्यावासियों के लिए यह पहला मौका है। जहां पर प्रभु राम के विवाह के उत्सव शुरू होते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी आयोजन हुए हैं, हालांकि तब तक रामलला विराजमान नहीं हुए थे। लेकिन इस बार तो प्रभु राम के विग्रह के समक्ष जनकपुरी के लोग तिलकोत्सव में लाए हुए उपहार रामजी को समर्पित करेंगे।

तिलकोत्सव के लिए 16 नवंबर से ही आगमन हुआ शुरु

दरअसल, अयोध्या के रामसेवकपुरम में मंच पर होने वाली तैयारियां आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे, विहिप के राजेंद्र सिंह पंकज ने बताया कि तिलकहरुओं का 16 नवंबर से ही आगमन शुरू हो गया है। इसके साथ ही उनके सम्मान और ठहराने के लिए कारसेवकपुरम में विशेष भवनों की व्यवस्था की गईं है।

वैदिक मंत्रों के साथ होगा तिलकोत्सव

श्री रामजी के इस तिलक उत्सव में सीताजी के छोटे भाई की भूमिका में आए जानकी मंदिर जनकपुर से छोटे महंत रामरोशन दास नजर आएंगे। वहीं इसमें तिलक चढ़ाने के लिए 100 वाहनों से करीब 300 तिलकहरु 501 प्रकार का नेग लेकर पहुंच रहे हैं। दरअसल, वेदज्ञ आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ ही तिलक चढ़ाया जाएगा।

Exit mobile version