1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NOIDA NEWS : नोएडा के सेक्टर-18 में बनेगा टाइम स्क्वायर, न्यूयॉर्क की तर्ज पर होगा निर्माण

NOIDA NEWS : नोएडा के सेक्टर-18 में बनेगा टाइम स्क्वायर, न्यूयॉर्क की तर्ज पर होगा निर्माण

...

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
NOIDA NEWS : नोएडा के सेक्टर-18 में बनेगा टाइम स्क्वायर, न्यूयॉर्क की तर्ज पर होगा निर्माण

नोएडाः सेक्टर-18 में भी नोएडा टाइम्स स्क्वायर बनाने की तैयारी तेज हो गई है। आगामी दस दिनों में इसकी नींव रखने का काम शुरू कर दिया जाएगा। एनसीआर में घूमने के लिए यह सबसे खास स्थानों में से एक होगा। सेक्टर-18 को नोएडा का मिनी कनॉट प्लेस कहा जाता है। यहां सैकड़ों की संख्या में नामी कंपनियों के मॉल, शोरूम, होटल, बैंक, ऑफिस आदि हैं। यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने व घूमने आते हैं।

एक साल पहले बनी थी योजना

सेक्टर को और खूबसूरत बनाने के लिए यहां पर टाइम्स स्क्वायर बनाने का निर्णय पिछले साल लिया गया था, लेकिन इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब इसमें एक कदम आगे बढ़ाते हुए नोएडा प्राधिकरण ने टाइम्स स्क्वायर बनाने का काम शुरू करने जा रहा है। यह टाइम्स स्क्वायर न्यूयॉर्क की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसमें बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। साथ ही पैडिस्ट्रेन होंगे, जिसमें लोग पैदल चल सकेंगे।

यह होगा आकर्षण का केंद्र

इसको बनाने में करीब नौ करोड़ 96 लाख रुपए का खर्चा आएगा। इसमें वाहन पार्किंग में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसमें लाइव मैच देख सकेंगे। टाइम्स स्क्वॉयर में टावरों पर लाइटों के बीच विज्ञापन, लाइव शो, लाइव मैच, फिल्म समेत कई तरह के कार्यक्रम स्क्रीन पर चलाए जाएंगे। यहां बच्चों के खेलने के लिए जगह, एलईडी युक्त वीडियो वॉल व क्रोमा वॉल बनाए जाएंगे। इसको बीओटी आधार पर बनाया जाएगा। यानि जिस कंपनी को इसे बनाने का ठेका दिया जाएगा वह खुद अपने पैसे से इनको तैयार करेगी। प्राधिकरण का कोई पैसा नहीं लगेगा। इसके बदले में कंपनी को विज्ञापन का अधिकार दिया जाएगा।

एक साल में बनकर होगा तैयार

महाप्रबंधक वाह्य विज्ञापन आरपी सिंह ने बताया कि नोएडा में बनने वाला टाइम्स स्क्वायर न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर से छोटा होगा। यह 6500 वर्ग फिट में बनाया जाएगा। इसको चलाने के लिए 10 साल की लीज पर दिया जाएगा। काम शुरू होने पर करीब एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। कंपनी से मासिक किराया भी वसूला जाएगा। यहां पर 172 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा 100 से अधिक लोग आराम से खड़े हो सकेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...