Jhansi LS ELECTION 2024: झांसी संसदीय सीट से आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है। ऐसे में यहां से चुनाव लड़ने के लिए 28 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। वहीं गुरुवार तक भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा, I.N.D.I. गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य, बसपा प्रत्याशी रविप्रकाश कुशवाहा समेत 17 प्रत्याशी नामांकन पत्र पहले ही दाखिल कर चुके हैं।
अभी भी यहां से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए हैं। आज दोपहर 3 बजे तक की डेडलाइन पर्चा भरने की है। वहीं आज दोपहर 1 बजे बसपा के प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा तीसरा सेट दाखिल करेंगे।
नामांकन पत्र भरने के डेडलाइन के अगले दिन यानी 4 मई को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी। 6 मई तक प्रत्याशियों को नाम वापसी करने का मौका दिया जाएगा। फिर प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट सामने रखा जाएगा। बता दें कि 20 मई को झांसी और ललितपुर में वोट डाले जाने हैं। जबकि 4 जून को पूरे देश में एक साथ आम चुनाव की मतगणना होगी।
झांसी में, महानगर के एवट मार्केट चौराहे के पास बने कुंज वाटिका में शुक्रवार को बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। बसपा के जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने कहा कि झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी, रवि प्रकाश कुशवाहा इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे कुंज वाटिया से नामांकन जुलूस निकलेगा और कलेक्ट्रेट तक जाएगा।