1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jhansi LS Election 2024: झांसी में नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन, मैदान में 10 प्रत्याशी

Jhansi LS Election 2024: झांसी में नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन, मैदान में 10 प्रत्याशी

Jhansi LS Election 2024: आम चुनाव के पांचवे चरण में शामिल झांसी-ललितपुर संसदीय सीट पर नामांकन प्रक्रिया करने का आज यानी सोमवार को अंतिम मौका है। आज उम्मीदवार चुनावी मैदान से हटने के लिए अपना नाम वापिस ले सकते हैं। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय तय हुआ है। ऐसे में 3 बजे के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर झांसी से साफ हो जाएगी। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवांटित किए जाएंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Jhansi LS Election 2024: झांसी में नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन, मैदान में 10 प्रत्याशी

Jhansi LS Election 2024: आम चुनाव के पांचवे चरण में शामिल झांसी-ललितपुर संसदीय सीट पर नामांकन प्रक्रिया करने का आज यानी सोमवार को अंतिम मौका है। आज उम्मीदवार चुनावी मैदान से हटने के लिए अपना नाम वापिस ले सकते हैं। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय तय हुआ है। ऐसे में 3 बजे के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर झांसी से साफ हो जाएगी। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवांटित किए जाएंगे।

कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की देखरेख में चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत आज नाम वापसी का समय दिया गया है। इससे पहले शनिवार को जांच में 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया था। अब चुनावी रण में 10 प्रत्याशी ही बचे हैं। बता दें कि 20 मई को झांसी और ललितपुर संसदीय सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि 4 जून को पूरे देश में एक साथ मतगणना होगी।

Today is the last day of nomination process in Jhansi, 10 candidates in the fray

यहां से 28 लोगों ने खरीदा था नामांकन-पत्र

झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए 28 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। आखरी दिन यानी शुक्रवार तक 21 लोगों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए थे। शनिवार को इन नामांकन पत्रों की जांच हुई। इसमें निर्दलीय झांसी के, नई बस्ती निवासी सतीश यादव, निर्दलीय बरमपुरा गांव के हीरालाल, निर्दलीय ललितपुर के बांसी निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता, भागीदारी पार्टी से टीकमगढ़ के नीमखेरा निवासी रोहिणी, स्वतंत्र जनता राज पार्टी से संजय सेवनया, निर्दलीय भट्‌टागांव निवासी कमल किशोर, निर्दलीय सिमरा अम्बाबाई निवासी अविनाश पाठक, निर्दलीय ललितपुर के भौंदी निवासी बृषभान अहिरवार, निर्दलीय झांसी मेडिकल कॉलेज किरन भवन निवासी फूलचंद जैन, बहुजन मुक्ति पार्टी से जौरी बुजुर्ग शिरोमण सिंह और ललितपुर के स्टेशन रोड निवासी पूरन लाल का नामांकन पत्र निरस्त हो चुका है।

अब ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे

  • अनुराग शर्मा, भाजपा
  • प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस
  • रवि प्रकाश कुशवाहा, बसपा
  • चंदन सिंह, बिलाटी करके, झांसी, अपना दल (कमेरावादी) से
  • दीपक कुमार वर्मा, तालपुरा, झांसी, अल हिंद पार्टी
  • इंद्रसिंह, चमरौआ, झांसी, निर्दलीय
  • गनेशराम, बंशीपुरा, ललितपर, निर्दलीय
  • धर्मेंद्र प्रताप, इटौरा, झांसी, निर्दलीय
  • रमेश, सेमरी नगरा, झांसी, निर्दलीय
  • लखन लाल, महरौनी, ललितपुर, निर्दलीय
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...