Site icon UP की बात

Jhansi LS Election 2024: झांसी में नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन, मैदान में 10 प्रत्याशी

Today is the last day for nomination from Jhansi parliamentary seat, 28 people bought papers

Today is the last day for nomination from Jhansi parliamentary seat, 28 people bought papers

Jhansi LS Election 2024: आम चुनाव के पांचवे चरण में शामिल झांसी-ललितपुर संसदीय सीट पर नामांकन प्रक्रिया करने का आज यानी सोमवार को अंतिम मौका है। आज उम्मीदवार चुनावी मैदान से हटने के लिए अपना नाम वापिस ले सकते हैं। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय तय हुआ है। ऐसे में 3 बजे के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर झांसी से साफ हो जाएगी। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवांटित किए जाएंगे।

कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की देखरेख में चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत आज नाम वापसी का समय दिया गया है। इससे पहले शनिवार को जांच में 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया था। अब चुनावी रण में 10 प्रत्याशी ही बचे हैं। बता दें कि 20 मई को झांसी और ललितपुर संसदीय सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि 4 जून को पूरे देश में एक साथ मतगणना होगी।

यहां से 28 लोगों ने खरीदा था नामांकन-पत्र

झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए 28 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। आखरी दिन यानी शुक्रवार तक 21 लोगों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए थे। शनिवार को इन नामांकन पत्रों की जांच हुई। इसमें निर्दलीय झांसी के, नई बस्ती निवासी सतीश यादव, निर्दलीय बरमपुरा गांव के हीरालाल, निर्दलीय ललितपुर के बांसी निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता, भागीदारी पार्टी से टीकमगढ़ के नीमखेरा निवासी रोहिणी, स्वतंत्र जनता राज पार्टी से संजय सेवनया, निर्दलीय भट्‌टागांव निवासी कमल किशोर, निर्दलीय सिमरा अम्बाबाई निवासी अविनाश पाठक, निर्दलीय ललितपुर के भौंदी निवासी बृषभान अहिरवार, निर्दलीय झांसी मेडिकल कॉलेज किरन भवन निवासी फूलचंद जैन, बहुजन मुक्ति पार्टी से जौरी बुजुर्ग शिरोमण सिंह और ललितपुर के स्टेशन रोड निवासी पूरन लाल का नामांकन पत्र निरस्त हो चुका है।

अब ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे

Exit mobile version