Site icon UP की बात

NHAI News: 1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, कार और जीप पर 10% तक बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1 अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक बार फिर टोल दरों में इजाफा करने का निर्णय लिया है। इस बढ़ोतरी के तहत कार और जीप जैसे हल्के वाहनों पर टोल टैक्स में 10% तक की वृद्धि हो सकती है।

सीतापुर रोड टोल अक्टूबर से होगा लागू

इसके अलावा, सीतापुर रोड टोल भी अक्टूबर से प्रभावी किया जाएगा। इससे लखनऊ से सीतापुर और अन्य मार्गों पर सफर करने वाले वाहन चालकों पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

NHAI के इस फैसले से लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को ज्यादा टोल चुकाना पड़ेगा। हालांकि, टोल दरों में बढ़ोतरी का मुख्य उद्देश्य सड़कों के रखरखाव और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना बताया जा रहा है। ऐसे में जल्द ही नई दरों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट होगा कि किन-किन मार्गों पर टोल शुल्क में कितना इजाफा होगा।

Exit mobile version