1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. Noida News: नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड निर्माण के कारण ट्रैफिक डायवर्जन, जानें वैकल्पिक मार्ग

Noida News: नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड निर्माण के कारण ट्रैफिक डायवर्जन, जानें वैकल्पिक मार्ग

नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते सेक्टर-47/107 चौराहा एक महीने तक रहेगा बंद। ट्रैफिक डायवर्जन लागू, 50 पुलिसकर्मी तैनात। वैकल्पिक मार्गों की जानकारी प्राप्त करें।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड निर्माण के कारण ट्रैफिक डायवर्जन, जानें वैकल्पिक मार्ग

नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। पिलर संख्या-59 और 60 के बीच स्टील गार्डर रखने का काम शुरू हो चुका है। इस वजह से सेक्टर-47/107 चौराहा को करीब एक महीने के लिए बंद किया जा रहा है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।

बरौला टी-प्वाइंट से रूट डायवर्जन, ट्रैफिक सुचारु रखने के लिए तैनात होंगे 50 पुलिसकर्मी

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने जानकारी दी कि इस कार्य के चलते क्षेत्र में ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। व्यवस्था बनाए रखने के लिए 50 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। भीड़भाड़ वाले दिनों जैसे सोमवार को अतिरिक्त फोर्स की भी व्यवस्था की जाएगी।

ऑप्शनल रूट अपनाने की अपील, सोशल मीडिया पर जागरूकता

लोगों को सुझाव दिया गया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि आमजन को समय से जानकारी मिल सके।

डायवर्जन रूट छोटा, अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू

डायवर्जन रूट अपेक्षाकृत छोटा है, इसलिए सुचारु ट्रैफिक संचालन हेतु सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। संबंधित विभागों की सहायता से यह कार्रवाई की जा रही है। किसी आपात स्थिति में त्वरित समाधान के लिए क्रेन की भी तैनाती की गई है।

वैकल्पिक मार्ग (Optional Routes) का विवरण

1. सेक्टर-60, 50, 76 से हाजीपुर की ओर जाने वाले वाहन: बरौला टी प्वाइंट से बाएं मुड़कर सलारपुर होते हुए लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी तिराहे से आगे बढ़ेंगे।

2. हाजीपुर से सेक्टर-62, 60, 50, 76 की ओर जाने वाले वाहन: प्रतीक बिल्डिंग तिराहे से बाएं मुड़कर सेक्टर-47 चौक होते हुए बरौला टी प्वाइंट से निकास होगा।

भंगेल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की प्रमुख बातें

  • निर्माणाधीन रोड की लंबाई: 4.5 किमी (अगाहपुर पेट्रोल पंप से एनएसईजेड तक)
  • अनुमानित लागत: 608.81 करोड़ रुपये
  • अब तक का निर्माण कार्य: 87% पूर्ण
  • परियोजना डेडलाइन: अप्रैल 2025
  • भविष्य में इस एलिवेटेड रोड पर लूप निर्माण के लिए अलग से टेंडर जारी होगा।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...