1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Banda Accident: बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा, सात की मौत एक गंभीर रूप से घायल

Banda Accident: बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा, सात की मौत एक गंभीर रूप से घायल

दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन ने बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव के 8 लोग किसी काम से बोलेरो कार से कहीं जा रहे थे, तभी जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार लगभग 120 होने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Banda Accident: बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा, सात की मौत एक गंभीर रूप से घायल

यूपी के बांदा में रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने रेस्क्यू कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार में सवार महिला, पुरुष व बच्चों सहित सात लोगों की मौत हुई है और एक घायल हुआ है। जिसको बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तेज रफ्तार बोलेरो, खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

एक किशोर करंट की चपेट में आ गया था। जिसको लेकर परिवार के लोग बोलेरो से सीएचसी अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहे थे। तभी बबेरू-कमासिन रोड पर परैया दाई के पास रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार बोलेरो रोड की पटरी पर खड़े ट्रक से पीछे से जा घुसी। हादसे में एक महिला सहित छह लोगों की जान चली गई। दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि एक का इलाज जारी है।

मरने वालो में चार पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन ने बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव के 8 लोग किसी काम से बोलेरो कार से कहीं जा रहे थे, तभी जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार लगभग 120 होने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, इस घटना में सात लोगों की मौत हुई है तथा 1 व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।

हादसे को लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार में 8 लोग सवार थे। कार पास में खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। मौके पर 5 लोगों की मृत्यु हो गई, 3 को भर्ती कराया गया जिसमें से 1 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 2 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बांदा से संवाददाता शहजाद अहमद की रिपोर्ट।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...