वाराणसी कैंट और पीडीडीयू नगर से गतिमान होने वाली 16 ट्रेनों का निरस्तीकरण कर लोगों को परेशानी में लाकर खड़ा कर दिया है। आपको बता दें कि 25 मार्च को होली के त्योहार को लेकर वाराणसी आने वाली अधिकांश ट्रेनें फुल तो अधिकांश ट्रेनों में टिकट की भागदौड़ है और ऐसे में रेलवे ने कैंट स्टेशन की 13 ट्रेनें भी रद्द करके लोगों के लिए एक नयी समस्या को खड़ा कर दिया है।
अभी तक मिली सूचना के अनुसार इन ट्रेनों को 2 मार्च से, 28 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है, और यदि आपने इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन कर रखा है तो आपको आपके पूरे रुपये रिफण्ड हो जाएंगे। आपको बता दें कि एनआर (NR)और एनईआर (NER) की कई ट्रेनें कल यानि एक मार्च को फिर से गतिमान हो गई थी लेकिन ट्रेनों की रीमॉडलिंग के अधूरे काम के कारण ट्रेनों को फिर से रद्द करना पड़ा है।
वहीं भारतीय रेलवे ने अपने इस निर्णय से यात्रियों के लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ा कर दिया है। बता दें कि यार्ड रिमाडलिंग के चलते पहले ही कई ट्रेने निरस्त हैं और इस आदेश से 13 और ट्रेनें प्रभावित होने वाली हैं जो बनारस से होकर अपनी यात्रा पूरा करती हैं। निरस्त की गई ट्रेनों में 12 ट्रेनें आज 2 मार्च और एक ट्रेन 3 मार्च से रद्द होगी।
कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि ये ट्रेनें पहले ही रद्द थीं, जिसकी एक मार्च से चलने की तैयारी थी। पर संबंधित स्टेशनों पर रीमॉडलिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों को 28 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया। हालांकि होली पर्व को देखते हुए और रेलवे में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर कई स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने की बात चल रही है।