Site icon UP की बात

Sambhal News: 2100 माल वाहनों और 122 स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जानें कारण…

Transport Department's big action against 2100 goods vehicles and 122 school vehicles, know the reason...

Transport Department's big action against 2100 goods vehicles and 122 school vehicles, know the reason...

जिन्होंने विभाग का बकाया जमा नहीं किया है विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। संभल जिले में 2100 ऐसे माल वाहन है जिनके ऊपर परिवहन विभाग का करीब डेढ़ करोड़ रुपया बकाया है। विभाग ने अब इन सभी माल वाहन स्वामियों को नोटिस दिया है। जिसके तहत एक सप्ताह के भीतर बकाया जमा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी वही जिले के फिटनेस फेल 122 स्कूली वाहनों के खिलाफ भी विभाग का हंटर चलेगा।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉक्टर प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि संभल जिले में 2100 ऐसे माल वाहन हैं जिनके ऊपर विभाग का करीब डेढ़ करोड़ रूपया बकाया है। उन्होंने बताया कि इन सभी वाहनों पर विभाग का पिछले 5 साल का बकाया चल रहा है। जो अभी तक माल वाहन स्वामियों के द्वारा जमा नहीं कराया गया है।

एआरटीओ डॉ प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि फिलहाल इन सभी गाड़ी मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। अगर एक सप्ताह के भीतर इन सभी के द्वारा बकाया भुगतान जमा नहीं कराया गया तो वाहनों की आरसी जारी की जाएगी एआरटीओ डॉ प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि आदेशों के तहत पालन नहीं करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं ऐसे सभी माल वाहनों को सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा जिन पर विभाग का बकाया बचा है।

वहीं उन्होंने बताया कि जिले भर में 122 स्कूली वाहन है जिनकी फिटनेस फेल है इन सभी स्कूली वाहनों को भी फिटनेस फेल का नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब नहीं देने वाले स्कूली वाहनों का पंजीयन निलंबित किया जाएगा और बाद में चालान की कार्रवाई करते हुए गाड़ियों के संचालक पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने स्कूल वाहन मालिकों को स्पष्ट कहा है कि अगर फिटनेस फेल वाहनों का समय रहते फिटनेस नहीं कराया और यह सभी वाहन सड़क पर चलते मिले तो उन्हें सीज़ करने का काम किया जाएगा।

उधर सहायक संभागीय परिवहन विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस को लेकर सभी वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है दरअसल आपको बता दें कि संभल जिले में तमाम माल वाहन ऐसे हैं जिन पर विभाग का बकाया होने के बावजूद चोरी छुपे वाहनों का संचालन कर रहे हैं लेकिन अब विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Exit mobile version