Site icon UP की बात

Varanasi News: पूर्वांचल से दिल्ली तक का सफर हुआ आसान, वाराणसी-नई दिल्ली में वन्दे भारत में बढेंगी सीटें

Khajuraho-Nizamuddin Vande Bharat Train: PM Modi will flag off on March 12, schedule released

Pm Modi खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित संचालन को सुचारू रूप देने के लिए 12 मार्च यानी कल हरी झंडी दिखाएंगे जो कि 15 मार्च से अपने नियमित रूट पर दौड़ने लगेगी। इसके साथ-साथ रेलवे विभाग ने रविवार को इस ट्रेन की सारणी भी जारी कर दिया है।

Varanasi News: अब पूर्वांचल से राजधानी तक का सफर हुआ आसान। अब सांस्कृतिक राजधानी काशी से देश की राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 624 सीटें बढ़ा दी जाएंगी।

इस दौरान प्रयागराज और कानपुर होकर दिल्ली की आवाजाही करने वाली दोनों वंदे भारत में चार-चार कोच बढ़ाएं जा रहे हैं। इससे पहले सिर्फ एक ही ट्रेन में यह व्यवस्था हो रही थी, लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने दोनों ट्रेन में चार-चार कोच बढ़ाए जाने का आदेश दिए है।

पीएम दिखाएंगे वर्चुअल हरी झंडी

आपको बता दें कि बाबा विश्वनाथ से बाबा बैजनाथ के बीच वंदे भारत ट्रेन 15 सितंबर को ट्रैक पर उतर जाएगी। इससे पहले दिन सिर्फ उद्घाटन की गई स्पेशल 02249 बनकर वंदे भारत चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रेन को सुबह 11 बजे वर्चुअल हरी झंडी दिखाई जाएगी। वहीं, 16 सितंबर से ट्रेन नियमित रुप से चलेगी।

आठ कोच की 22500 वंदे भारत ट्रेन कैंट स्टेशन से सुबह 6.20 बजे चलेंगी। इसके बाद दोपहर 1.40 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में 22499 देवघर से दोपहर 3.15 बजे चलकर रात 10.30 बजे कैंट पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी।

Exit mobile version