Site icon UP की बात

Varanasi News: काशी से देवघर के लिए यात्रा होगी आसान, पीएम मोदी दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी

vande bharat express

VANDE BHARAT EXPRESS

काशी विश्वनाथ और देवघर के बैद्यनाथ धाम के बीच सफर वंदे भारत से यात्री कर सकते हैं। कैंट स्टेशन के गूलर यार्ड में खड़ी आठ कोच की नई वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को वर्चुअल हरी झंडी दिखा सकते हैं। गुरुवार या शुक्रवार को नई रैक देवघर के लिए रवाना होगी।

रेल अधिकारियों के अनुसार टाटानगर से प्रधानमंत्री दो अन्य वंदे भारत ट्रेनों के साथ इस वंदे भारत को भी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए रवाना करेंगे। हालांकि कैंट स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि अभी शेड्यूल आया नहीं है।

वैष्णो देवी के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें

रेलवे ने वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का संचालन छह अक्तूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक होगा। ट्रेन नंबर 04624 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को वैष्णो देवी कटरा से रात 11:45 बजे चलने के बाद जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, सहारनपुर होते हुए अगले दिन वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी में 04523 वाराणसी-श्री वैष्णो देवी कटरा विशेष ट्रेन आठ अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी, जो उसी दिन सहारनपुर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचने का समय है।

Exit mobile version