ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में 24 घंटे में दूसरी बार पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो वही एक बदमाश मौके से फरार हो गया। गौरतलब है कि कल भी पुलिस की केटीएम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी और मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। यह शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो चोरी की मोटरसाइकिल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
गुरुवार को बिसरख थाना पुलिस और अपाचे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। हनुमान चौक के पास पुलिस इन बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी ।उसी दौरान अपाचे पर दोनों संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए और पुलिस ने इन्हें रोका तो इन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को वापस लौटा दिया ।कुछ दूर जाने पर उन्होंने मोटरसाइकिल को छोड़ दिया और पैदल भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को दौड़कर पकड़ लिया। घायल बदमाश की पहचान बागपत के बड़ौत निवासी प्रभात के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई 3 सोने की चैन और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। फरार हुए बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है।पकड़े गए बदमाश प्रभात पर करीब एक दर्जन लूट के मुकदमे दर्ज हैं।
केटीएम बाइक सवार बदमाशों से भी हुई थी मुठभेड़
गौरतलब है कि बुधवार को केटीएम बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी और इस दौरान नौशाद और सचिन दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे ।पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई सात सोने की चैन और एक केटीएम मोटरसाइकिल बरामद की थी। इन्हीं के द्वारा प्रभात के बारे में जानकारी हुई और इन लोगों ने ही पूछताछ में बताया था कि इनके और भी साथी हैं जो लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं ।उसी सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और आज मुठभेड़ हो गई।
ताबड़तोड़ वारदातों को दिया था अंजाम
डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल यादव ने बताया यह बदमाश शातिर किस्म के चैन लुटेरे व डकैत है, जिनके द्वारा डकैती करने के साथ साथ चैन लूट की घटनाओ को भी एनसीआर में अंजाम दिया जाता था, थाना बिसरख क्षेत्र में इन लोगों के द्वारा विभिन्न स्थानो से 08 चैन व थाना सूरजपुर से एक चैन व लाकेट व अन्य दो चैन जनपद गाजियाबाद से विभिन्न स्थानो से लूटी गयी है ।यह बदमाश हैलमेट व मास्क व अंगौछा लपेटकर अपनी पहचान छिपाकर अलग अलग हाई स्पीड मोटरसाइकिल (केटीएम/अपाची/पल्सर) से चैन लूट की घटनाओ को अंजाम देते थे। लगभग एक वर्ष से लूट व डकैती की घटनाओ में सक्रिय है व चैन लूट के दौरान बरामद हुए अवैध अस्लाहो को दिखाकर चैन लूट करते थे ।
दिल्ली में 25 लाख की डकैती को भी दे चुके हैं अंजाम
डीसीपी सेंट्रल नोएडा में बताया कि इनका एक अच्छा खासा गैंग है।इन्होंने वर्ष 2017 दिल्ली के दुर्गा पुरी थाना क्षेत्र में 25 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था और वर्ष 2023 माह मई में थाना पिलखुआ जनपद हापुड में हत्या सहित डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें नौशाद उर्फ कालीन लगातार फरार चल रहा था ।जिस पर हापुड़ पुलिस द्वारा 10000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
बदमाशों के मोबाइल फोन से हुए अहम सुराग
डीसीपी ने बताया कि यह लोग हाल ही में दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में एक मकान के अंदर डकैती डालने की योजना बना रहे थे, जिसके प्रमाण बरामद मोबाइल मे उपलब्ध है। इस संबंध में पुलिस के द्वारा गैंग के अन्य सदस्यो के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है तथा इस गैंग का मुख्य सरगना नौशाद उर्फ कालीन है । जिसके ऊपर लगभग दो दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज है व अन्य सदस्यो का भी अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है । गैंग के अन्य सदस्यो की भी पुलिस की लगातार जानकारी जुटा रही है , जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जायेगा ।
नोएडा से संवाददाता यूनुस आलम की रिपोर्ट।