1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. Ghaziabad News: दो दोस्त ने तीसरे की गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ghaziabad News: दो दोस्त ने तीसरे की गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पूछताछ करने पर आरोपी टिंकू त्यागी ने बताया कि उसके साथी मोहित ने मिलकर संतराम की हत्या कर दी थी और उसके बाद फरार हो गए थे।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Ghaziabad News: दो दोस्त ने तीसरे की गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद: दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त की अंगोछे से गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में चौंकाने वाला कारण भी निकल कर सामने आया है। मृतक युवक एक छोटी सी तमन्ना थी कि वह गाय खरीदना चाहता था और उसी तमन्ना का फायदा उठाकर दोस्तों ने उसे झांसा दिया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या भी कर दी। पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके का है। जहां पर पुलिस को संतराम नाम की एक व्यक्ति की लाश 6 तारीख को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने आगे की जांच पड़ताल शुरू की थी। जिसमें पुलिस के सामने दो नाम सामने आए। वह दोनों नाम संतराम के दोस्तों के ही थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी विवेक कुमार के मुताबिक 6 तारीख को निवाड़ी इलाके में सूचना मिली की संतराम नाम के व्यक्ति की गुमशुदगी हो गई है। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और गुमशुदा संतराम का शव इलाके से ही बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई। मामले में पुलिस ने सोमवार को टिंकू त्यागी और मोहित नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी इलाके के ही रहने वाले हैं।

पूछताछ करने पर आरोपी टिंकू त्यागी ने बताया कि उसके साथी मोहित ने मिलकर संतराम की हत्या कर दी थी और उसके बाद फरार हो गए थे। दरअसल, टिंकू त्यागी और मोहित को यह जानकारी मिली थी कि मृतक संतराम एक गाय खरीदना चाहता है। इसीलिए दोनों ने मिलकर संतराम को गाय खरीदने का झांसा दिया और उसे गांव में ले गए जहां उसकी हत्या कर दी।

टिंकू और मोहित को लगा था कि संतराम के पास गाय खरीदने के लिए काफी रुपए होंगे इसलिए लूटपाट के मकसद से उसे साथ ले गए थे और फिर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि संतराम के अंगोछे से ही उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी लेकिन अंगोछे में 1000 रूपय ही पाए गए जिसे शराब पीने के लिए दोनों ने खर्च कर दिया था। जाहिर तौर पर कहा जा सकता है कि रुपए के लालच में दोस्तों ने ही दोस्त का कत्ल कर दिया। हालांकि आरोपी खुद भी खुद को नहीं बचा सके।

घटना के बाद से ही पुलिस ने सर्विलांस टीम एक्टिव की हुई थी। इसके अलावा मृतक के मोबाइल की लोकेशन भी देखी गई थी उस पर आने जाने वाले फोन कॉल भी देखे गए थे। पुलिस को पता चला कि घटना होने के बाद से ही दोनों आरोपी संदिग्ध हालत में गायब हैं। यही बात उनके शक का कारण बनी और जब आरोपियों को पकड़ा गया तो उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। दोनों दोस्तों को लगा था कि उन पर पुलिस शक नहीं करेगी। लेकिन पुलिस ने घटना के होने के काफी जल्दी ही इस मामले को सुलझा दिया है।

गाजियाबाद से संवाददाता नितिन कुमार की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...