1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Gorakhpur News: गोरखपुर में RSS प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत, 4 दिन गोरखपुर दौरे पर रहेंगे मोहन भागवत

UP Gorakhpur News: गोरखपुर में RSS प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत, 4 दिन गोरखपुर दौरे पर रहेंगे मोहन भागवत

यूपी के गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवकों के लिए चार तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। बता दें कि RSS वर्ष में एक बार अनिवार्य रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन करता है। जिसके तहत प्रारंभिक वर्ग प्रशिक्षण में जिला स्तर और विभाग स्तर के स्वयंसेवक सम्मिलित होते हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP Gorakhpur News: गोरखपुर में RSS प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत, 4 दिन गोरखपुर दौरे पर रहेंगे मोहन भागवत

Gorakhpur News: आम चुनाव 2024 संपन्न हो चुका है, जनता को अपना प्रतिनिधि मिल चुका है, प्रतिनिधियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। ऐसे में गोरखपुर जनपद में प्रदेश के 4 क्षेत्रों के RSS स्वयंसेवक जुटने शुरू हो गए हैं। इस आयोजन के तहत संघ कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम और संघ शिक्षा वर्ग विशेष में, संघ की रीति-नीति और समाज के समझ और उसकी चुनौतियों को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा।

ऐसे में आज कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम में शामिल होने के लिए संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत चार दिवसीय गोरखपुर के दौरे पर हैं। इन चार दिनों के प्रवास पर अलग-अलग सत्र में वे स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे। ऐसे में संघ पदाधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

एक साल में 4 तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

RSS वर्ष में स्वयंसेवकों के लिए एक बार, 4 तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित करता है। जिसके तहत प्रारंभिक वर्ग प्रशिक्षण में जिला स्तर और विभाग स्तर के स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे। वहीं संघ शिक्षा वर्ग सामान्य के साथ-साथ क्षेत्र स्तर पर कार्यकर्ता विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जबकि कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय प्रत्येक साल नागपुर में आयोजित होता है।

संघ इन आयोजनों को इसलिए भी करवाती है क्योंकि वह इसे प्रशिक्षण दृष्टि के माध्यम से बहुत महत्वपूर्ण मानता है। इन आयोजनों के अंतर्गत शाखा से लेकर संघ के विस्तार और स्वयंसेवकों को सेवा संपर्क प्रचार में समन्वयता और सामाजिक सरोकारों के लिए मजबूत किया जाता है। आपको बता दें कि पिछले तीन बार के कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम आयोजन काशी प्रांत में सफल हुआ था। जबकि इस बार गोरख प्रांत में यह आयोजन चल रहा है।

इस आयोजन में 300 स्वयंसेवक ले रहे हैं भाग

गोरखपुर में हो रहे संघ के आयोजन में काशी- गोरखपुर, अवध और कानपुर से लगभग 200 स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं। वहीं कार्यकर्ता विकास वर्ग और संघ शिक्षा वर्ग विशेष का आयोजन 3 जून से ही शुरू हो गया है। जिसमें कार्यकर्ता विकास वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर चिउटहा और संघ शिक्षा वर्ग विशेष सरस्वती शिशु मंदिर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और सूर्यकुंड में आयोजित हो रहा है। ऐसे में प्रशिक्षण के समय संघ के कई अखिल भारतीय पदाधिकारी भी यहां आकर संबोधित कर रहे हैं।

ऐसे में आज सरसंघ चालक मोहन भागवत भी कार्यकर्ता विकास वर्ग में शिरकत करने के लिए दोपहर बाद गोरखपुर पहुंच रहे हैं। फिर इसके बाद वे सरस्वती शिशु मंदिर चिउटहा मानीराम में कार्यकर्ता विकास वर्ग में हिस्सा लेने के लिए निकल जाएंगे। स्पष्ट कर दें कि 4 दिन के प्रवास को समय मोहन भागवत अलग-अलग सत्र में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे और संघ के बारे में सजग करेंगे।

आम चुनाव 2024 के परिणामों पर भी हो सकती है चर्चा

ऐसा माना जा रहा है कि मोहन भागवत संघ के विस्तार पर जोर देने के साथ ही जल्द हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर, राजनीतिक परिदृश्य पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं। सामाजिक सरोकारों में मोहन और किस तरह से और अपना योगदान दे सकते हैं इस मुद्दे को लेकर भी सरसंघ चालक मार्गदर्शन कर सकते हैं। वहीं उनके कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में अधिकृत लोगों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति की अनुमति नहीं है। इसी के साथ संघ शिक्षा वर्ग का समापन 18 जून को व कार्यकर्ता विकास वर्ग का समापन 24 जून को होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...