राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत रहे लगभग 98 हजार संविदाकर्मियों को 30 लाख तक की बीमा राशि की सुविधा देने का निर्देश दिया है। बता दें कि विभाग द्वारा सामूहिक बीमा योजना का लाभ देने के लिए आवश्यक निविदा प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है।
निविदा के तहत विभाग ने भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) को बीमा के लिए चुना गया है। जिसके माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदाकर्मियों को बीमा के लाभ मिलेंगे। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. पिंकी जोएल ने इस संदर्भ में कहा कि कंपनी के चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कर्मचारियों को सुविधा देने की तैयारी चल रही है।
होली से पहले ही मिले जाएगा मानदेय राशि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कार्यरत कर्मचारियों को मानदेय भुगतान 20 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दे दिया जा चुका है। जिसके तहत प्रत्येक जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को वेतन भुगतान से संबंधी पूरी प्रक्रिया पूरा करने के बाद रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।