Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर तीसरे चरण के तहत आगरा में होने वाले चुनाव को लेकर एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर को नियुक्त किया गया हैं। बता दें कि एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर का काम होगा कि वह किसी भी व्यक्ति, उम्मीदवार की कोई शिकायत, निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सूचना देना हो तो उनके नंबर पर संपर्क करके लाइन पर जुड़े ऑफीसर के माध्यम से अपनी समस्या को बता सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक ने व्यवस्था को लेकर बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष और शंतिपूर्ण ढंग से अंतिम रूप में पहुंचाने के लिए आगरा (सुरक्षित) लोकसभा संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर सीकरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए प्रत्येक लोकसभा के लिए एक सामान्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए हैं।
आगरा क्षेत्र के लिए IAS VARUN RANJAN को नामित किया गया है। फतेहपुरसीकरी संसदीय सीट के लिए IAS प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार को व्यवस्था देखने के लिए नामित किया गया है। अगर किसी भी व्यक्ति या किसी भी उम्मीदवार को किसी भी तरह की शिकायत करनी हो तो आगरा के लिए 9389963402 और फतेहपुरसीकरी के लिए 6395163358 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
फतेहपुरसीकरी के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने आब्जर्वर प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार के साथ आगामी आम चुनाव 2024 की तैयारियों को संबंध में नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण करके वहीं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के लिए डीएम ने नवीन गल्ला मंडी स्थल के साइट प्लान/ले- आउट का निरिक्षण किया। इस दौरे में उन्होंने प्रत्येक विधानसभा के लिए बेरीकेडिंग की व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवानगी तथा वापसी के कार्य योजना की जानकारी लिया।
उन्होंने नवीन गल्ला मंडी परिसर की उचित सफाई को लेकर मंडी के सचीव को निर्देश दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने वहां पर लगाए जाने वाले स्टॉल, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय के लिए क्या इंतेजाम किए गए हैं, जैसे कई मुद्दो पर जानकारी ली और आगामी चुनाव के लिए क्या परिवर्तन किया जाए, यह भी बताया।