1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Knp News: कानपुर मेट्रो का अंडरग्राउंड सेक्शन जल्द शुरू, आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक 28 मिनट में सफर, किराया ₹10 से ₹40 तक

Knp News: कानपुर मेट्रो का अंडरग्राउंड सेक्शन जल्द शुरू, आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक 28 मिनट में सफर, किराया ₹10 से ₹40 तक

कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन को मिली मंजूरी, 14 स्टेशनों पर चलेगी मेट्रो। आईआईटी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक 28 मिनट में तय होगी 16 किमी की दूरी। न्यूनतम किराया ₹10 और अधिकतम ₹40 निर्धारित।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Knp News: कानपुर मेट्रो का अंडरग्राउंड सेक्शन जल्द शुरू, आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक 28 मिनट में सफर, किराया ₹10 से ₹40 तक

कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (CMRS) से मंजूरी मिल गई है। अब यात्री आईआईटी कानपुर से सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक मेट्रो से आसानी से यात्रा कर सकेंगे। कुल 16 किलोमीटर के सफर में मेट्रो केवल 28 मिनट का समय लेगी।

मोतीझील से सेंट्रल तक शुरू होगा संचालन, कुल 14 स्टेशनों पर मेट्रो की सुविधा

मेट्रो का संचालन पहले से आईआईटी से मोतीझील तक 9 किमी में हो रहा था। अब मोतीझील से सेंट्रल तक 7 किमी का नया सेक्शन शुरू किया जाएगा, जिससे मेट्रो की कुल दूरी 16 किमी हो जाएगी। इस रूट पर 14 स्टेशन बनाए गए हैं:

  • एलीवेटेड स्टेशन: आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम हास्पिटल, छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, गुरुदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर, एलएलआर हास्पिटल, मोतीझील
  • अंडरग्राउंड स्टेशन: चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल

किराया 10 से 40 रुपये तक, आईआईटी से सेंट्रल तक ₹40 का टिकट

कानपुर मेट्रो के इस रूट के लिए न्यूनतम किराया ₹10 और अधिकतम ₹40 निर्धारित किया गया है। किराया इस प्रकार से तय होगा:

  • 1 स्टेशन तक – ₹10
  • 2 स्टेशन तक – ₹15
  • 3 से 6 स्टेशन तक – ₹20
  • 7 से 10 स्टेशन तक – ₹30
  • 11 से 14 स्टेशन तक – ₹40

आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक की यात्रा करने पर ₹40 का किराया देना होगा।

24 अप्रैल को पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

सीएमआरएस की मंजूरी मिलने के बाद अब संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का लोकार्पण करेंगे। उनके दौरे को लेकर UPMRC और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।

पहले दिन से ही चलेगी मेट्रो ऑटोमैटिक मोड में

कानपुर मेट्रो के इस सेक्शन में ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन (ATO) मोड का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रेन में ड्राइवर तो मौजूद रहेगा, लेकिन संचालन स्वचालित प्रणाली से होगा। केवल आपात स्थिति में ही ड्राइवर हस्तक्षेप करेगा। इससे पहले आमतौर पर मेट्रो ट्रेनों को ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) मोड में संचालित किया जाता है, लेकिन कानपुर मेट्रो में पहले दिन से ही ATO मोड अपनाया जाएगा।

टिकटिंग और फेयर कलेक्शन सिस्टम भी पूरी तरह तैयार

यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) सिस्टम, टिकट वेंडिंग मशीन और अन्य टिकटिंग सेवाएं पूरी तरह से क्रियाशील कर दी गई हैं। यह आधुनिक टिकटिंग प्रणाली यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और संपर्क रहित अनुभव प्रदान करेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...