Site icon UP की बात

UP NEWS : आयुक्त झांसी मंडल विमल कुमार दुबे की अनोखी पहल, अधिकारी हर माह करेंगे 10-10 गांवों का भ्रमण

झांसीः शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये झांसी मंडल के आयुक्त विमल कुमार दुबे ने अनोखी पहल की है। जिसके अंतर्गत समस्त अधिकारी  योजनाओं को ग्राम स्तर पर सफल क्रियान्वयन के लिए निगरानी रखेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक मंडल एवं जिला स्तरीय अधिकारी हर माह में 10-10 गांवों का भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट बनाएंगे। मंडल स्तरीय अधिकारी भ्रमण के दौरान बनाई गई रिपोर्ट को संयुक्त विकास आयुक्त झांसी, मंडल झांसी एवं जिला स्तरीय अधिकारी को प्रेषित करेंगे।

मंडलायुक्त के पदभार संभालते ही विकास कार्यों में आई तेजी

गौरतलब है विमल कुमार दुबे ने मंडलायुक्त झांसी का पदभार ग्रहण करने के बाद विकास कार्यो में तेजी आयी है। सरकार द्वारा संचलित योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये मंडलायुक्त झांसी ने खुद कमान संभाल ली है और अधिकारियों को समय समय पर जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। जिसके चलते सभी अधिकारी गांव गांव भ्रमण कर सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिये पसीना बहा रहे हैं।

Exit mobile version