1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Results 2025: सीएम योगी का टॉपर्स को तोहफा, राज्य स्तर पर होगा सम्मान

UP Board Results 2025: सीएम योगी का टॉपर्स को तोहफा, राज्य स्तर पर होगा सम्मान

UP Board 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, प्रदेश और जनपद स्तर पर होगा सम्मान समारोह। रिजल्ट की पूरी जानकारी और सीएम की बड़ी घोषणा पढ़ें।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP Board Results 2025: सीएम योगी का टॉपर्स को तोहफा, राज्य स्तर पर होगा सम्मान

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को जारी किए गए। परिणाम के तत्काल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरिट लिस्ट में आने वाले टॉपर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश व जनपद स्तर पर टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

सीएम योगी का छात्रों के नाम संदेश

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा: “आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावकों और गुरुजनों के लिए भी गौरव की बात है। सभी टॉपर्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि: “विफलता निराशा का आधार नहीं होनी चाहिए, यह आत्ममूल्यांकन का अवसर है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें, सफलता आपकी राह देख रही है।”

2025 के परिणामों की मुख्य बातें

  • कुल पंजीकृत परीक्षार्थी: 54,38,597
  • हाईस्कूल: 27,40,151
  • इंटरमीडिएट: 26,98,446

उत्तीर्ण प्रतिशत:

  • हाईस्कूल: 90.11%
  • इंटरमीडिएट: 81.15%

लड़कियों की सफलता:

  • हाईस्कूल: 93.87%
  • इंटरमीडिएट: 86.37%

लड़कों की सफलता:

  • हाईस्कूल: 86.66%
  • इंटरमीडिएट: 76.60%

नकल पर सख्ती के असर के कारण 3,02,508 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी।

रिजल्ट से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 12 कार्य दिवसों में संपन्न हुई।
  • 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 3 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन किया गया।
  • परीक्षा 8,140 केंद्रों पर और 2.91 लाख CCTV कैमरों की निगरानी में कराई गई।
  • पहली बार डिजिटल डुप्लीकेट मार्कशीट भी जारी की गई, जिसमें नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक होंगे।

रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट:

upmsp.edu.in

results.digilocker.gov.in

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...