1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP BY ELECTION: उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के लिए सीएम योगी मिर्जापुर में करेंगे जनसभा

UP BY ELECTION: उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के लिए सीएम योगी मिर्जापुर में करेंगे जनसभा

उत्तर प्रदेश मे 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर के मझवां उपचुनाव में चुनाव प्रचार को लेकर नवंबर को दोपहर 1.50 बजे कछवां में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP BY ELECTION: उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के लिए सीएम योगी मिर्जापुर में करेंगे जनसभा

UP BY ELECTION: उत्तर प्रदेश मे 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर के मझवां उपचुनाव में चुनाव प्रचार को लेकर नवंबर को दोपहर 1.50 बजे कछवां में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रस्तावित जनसभा को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही अधिकारियों न तैयारियों को लेकर पूरा जायजा लिया। इस जनसभा के बाद सीएम योगी अपराह्न तीन बजे प्रयागराज की ओर रवाना हो जाएंगे।

अधिकारियों ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

आपको बता दें कि आज मिर्जापुर जिले के कछवां में आज सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। इस दौरान सीएम कछवां में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

तैनाती का जायजा जनसभा स्थल पर ही एक बैठक के दौरान डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी अभिनंदन ने लिया। ताकि जनसभा के दौरान किसी भी प्रकार की व्स्वस्था भंग न हो। इसके साथ ही उन्होने यह आदेश भी दिया कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई भी लापरवाही कर्मी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मोनिटरिंग के लिए बनाए गए कंट्रोल रुम

दरअसल, मिर्जापुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मझवां विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान वाहनों की सुविधा को देखते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट के आवागमन की मानिटरिंग के लिए कंट्रोला रूम बनाया है। ताकि समय समय पर जानकारी कंट्रो रुम में दी जा सके। सुरक्षा व्यवस्था के भी जनसभा को देखते हुए खास इंतजाम किए गएय़

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...