UP BY ELECTION: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सीएम योगी का चुनावी प्रचार तेजी पकड़ रहा है। सीएम ने उत्तर प्रदेश की कमान संभाल ली है। इस दौरान सीएम योगी आज पूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे। जहां पर सीएम सबसे पहले वह अंबेडकर नगर की कटेहरी, मीरजापुर की मझवां होते हुए फिर प्रयागराज की फूलपुर सीट पर जनसभा करेंगे। वहीं इससे पहले सीएम योगी कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट चुनावी प्रचार कर चुके है।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी प्रचार के लिए तीन अलग-अलग स्थानों पर रैली करेंगे। जिसके लिए वह सबसे पहले अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करेंगे। वहीं दूसरी ओर सीएम करीब दो बजे मीरजापुर की मझवां सीट पर एक जनसभा को संबोधित करेंग।
इसके बाद शाम तीन बजे सीएम पूर्वांचल की ओर रवाना होंगे। जहां पर वह प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भी चुनावी जनसभा करेंगे। दरअसल, यहां वह बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में सीएम चुनावी सभा करने के लिए पहुंच रहे हैं।
दरअसल, उपचुनाव से पहले सीएम योगी का तीन महीने में यह तीसरा दौरा है। सबसे पहले सीएम सितंबर माह में आए थे। जहां पर उन्होंने फूलपुर के ही इफको में आयोजित रोजगार मेले में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। इसके बाद सीएम अक्टूबर माह में प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए यहां पहुंचे थे। और अब पुन एक बार सीएम योगी दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्रयागराज दौरे पर रहेंगे।