UP BY ELECTION NEWS: प्रदेशभर में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर पार्टियों का चुनावी प्रचार शुरु हो गया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से लगातार तीन दिनों तक प्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान का आगाज करेंगे।
वह एक दिन में तीन-तीन सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो भी करेंगे। सबसे पहले प्रचार की शुरुआत वह पश्चिमी यूपी से करेंगे। सीएम योगी पहले दिन गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
चुनाव के लिए कार्यक्रम किया गया तय
आपको बता दें कि उप चुनाव की घोषणा होने से पहले ही सीएम एक और जहां सभी 9 सीटों पर गैर चुनावी सभाएं कर चुके हैं वहीं करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी कर चुके हैं। इसके साथ ही रोजगार मेला के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करावाया। हालांकि चुनाव की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री की पहले दौर पर चुनावी प्रचार के लिए कार्यक्रम तय किए गए हैं।