1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP BY ELECTION: यूपी उपचुनाव में 9 सीटों पर मतदान हुआ संपन्न

UP BY ELECTION: यूपी उपचुनाव में 9 सीटों पर मतदान हुआ संपन्न

आज उत्तर प्रदेश में 9सीटों पर उपचुनाम पूरे हो गए है। जहां एक ओर किसी स्थान पर मतदाताओं में उत्साह नजर आया तो वहीं दूसरे स्थान पर वोटिंग धीमी होती हुई नजर आ रही थी।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP BY ELECTION: यूपी उपचुनाव में 9 सीटों पर मतदान हुआ संपन्न

UP BY ELECTION: आज उत्तर प्रदेश में 9सीटों पर उपचुनाम पूरे हो गए है। जहां एक ओर किसी स्थान पर मतदाताओं में उत्साह नजर आया तो वहीं दूसरे स्थान पर वोटिंग धीमी होती हुई नजर आ रही थी।

प्रदेश में पहले 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले थे लेकिन कार्तिक पूर्णिमा के दौरान स्नान व मेले के कारण तारीख को आगे बढ़ाकर 20 नवंबर यानि की आज करवाने का ऐलान कर दिया। उपचुनाव से पूर्व पार्टियों का जोरदार चुनावी प्रचार हुआ, रोड़शो हुए। वहीं दूसरी ओर हार्डिंग के माध्यम से आरोप- प्रत्यारोप लगाए गए।

जानिए कहां पर कितना हुआ मतदान

आज उपचुनावों में वोटिंग का प्रतिशत ऊपर की ओर आता हुआ नजर आ रहा था तो कहीं पर वोटिंग बिल्कुल ही थमती हुई नजर आ रही थी। जहां खैर में 5 बजे तक 46.55% मतदान हुआ वहीं गाजियाबाद में मतदान का प्रतिशत 5 बजे तक 33.30 देखा गया।

इसके साथ ही सीसामऊ में 5 बजे तक 49.03% मतदान किया गया तो वहीं दूसरी ओर मझवां में 5 बजे तक 50.41% वोटिंग हुई। कटेहरी में 5 बजे तक 56.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। करहल में 5 बजे तक 53.89% मीरापुर में 57.02% मतदान, कुंदरकी में 5 बजे तक 55% मतदान हुआ वहीं फूलपुर में 5 बजे तक 43.43% मतदान किया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...